नया शो‘बिग हीरोज‘ लाॅन्च किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

नया शो‘बिग हीरोज‘ लाॅन्च किया

new-show-big-heroes
92.7 बिग एफएम, रेडियो नेटवर्क ‘बिग हीरोज‘ शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस शो का उद्देश्य गुमनाम हीरोज के प्रयासों पर जोर देना है जिन्होंने बदलाव लाने के लिए अपनी इच्छाओं और धारणा का संयोजन किया। मेथड एक्टर्स मनोज वाजेपयी, जिम्मी शेरगिल जिन्होंने असली जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित होकर किरदार निभाये हैं, और टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता विशाल सिंह ने शो की बेहद प्रशंसित थीम को अपना समर्थन दिया है। यह थीम देश के असली ‘बिग हीरोज‘ की वास्तविक जिंदगी की कहानियों को प्रस्तुत करता है। इस शो के पहले एपिसोड का प्रसारण 7 मई को किया जायेगा। यह आरजे रिचा अनिरुद्ध के साथ प्रत्येक शनिवार को रेडियो नेटवर्क के 35 बाजारों में सुबह 9 से 11 बजे तक प्रसारित किया जाने वाला एक माॅर्निंग शो होगा। 

इस शो के लाॅच के अवसर पर आरजे रिचा अनिरुद्ध के साथ ट्रैफिक फिल्म के कलाकारों जैसे कि मनोज वाजेपयी, जिम्मी शेरगिल, लोकप्रिय टीवी अभिनेता व फिल्मों में डेब्यू करने वाले विशाल सिंह की उपस्थिति दर्ज की गई। इन्होंने असली जिंदगी के ट्रैफिक पुलिसमैन अमित माणिकरा गायकवाड़ा-कुर्ला, विश्वास काशीनाथ-भोईर और रमाकांत मनोहर बाडगुजर-बीकेसी को सम्मानित किया जिनके किरदारों पर यह फिल्म केन्द्रित है। इवकेट के दौरान आरजे रिचा अनिरुद्ध, मनोज बाजपेई, जिम्मी शेरगिल और विशाल सिंह ने इन ट्रैफिक कांस्टेबल्स का इस देश के असली बहादुर हीरो के तौर पर परिचय कराया। इस शो का काॅन्सेप्ट एवं संदेश फिल्म के समान ही है। फिल्म एवं नये शो के काॅन्सेप्ट को बेहद शानदार ढंग से संयोजित किया गया है और यह रीयल हीरो बनने के पीछे की कहानी पर जोर देता है।

इस लाॅन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मनोज वाजेपयी ने कहा, ‘‘बिग हीरोज एक बेहतरीन काॅन्सेप्ट है और हमें इस तरह के कई और शोज की आवश्यकता है जिन्हें दर्शकों के सामने पेश किया जा सके। आजकल, हम सभी तड़क-भड़क पर बहुत अधिक फोकस करते हैं, और अक्सर भूल जाते हैं कि हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो समाज की सेवा करने के लिए असली ताकत का प्रदर्शन करते हैं। और ऐसा करने के दौरान वे प्रसिद्धि हासिल करने के बारे में नहीं सोचते। फिल्म ‘‘ट्रैफिक‘‘ और नया शो ‘‘बिग हीरोज विद रिचा अनिरुद्ध‘‘ एक रिमाइंडर के तौर पर काम करेगा कि असली जिंदगी के इन गुमनाम हीरोज के मानवीय कृत्यों को जरूरी सम्मान दिया जाना चाहिये।‘‘

कोई टिप्पणी नहीं: