सप्त दिवसीय योगाभ्यास समर केम्प में सिखाये जारहे योग के गुर
- योग गुरू रूकमणी वर्मा के मार्गदर्शन में महिलाओं को दिया जा रहा योग प्रशिक्षण
झाबुआ । योग एवं प्राणायाम के माध्यम से शरीर और मन को पूरी तरह स्वस्थ एवं प्रसन्न बनाया जासकता है । महिलाओं में योग के प्रति रूझान दिन ब दिन बढ रहा है और योग क्रियाओं को सतत अभ्यास करके योग करने वाली महिलायें अन्य महिलाओं की तुलना में काफी स्वस्थ एवं प्रसन्न चित्त अनुभव करती है । योगाभ्यास के लिये प्रतिदिन प्रातःकाल आधे से एक घंटा समय देकर महिलाऐं कई व्याधियों से छुटकारा पासकती है । उक्त उदगार बुधवार को प्रातः 6 बजे स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर सात दिवसीय योग समर केंप के शुभारंभ के अवसर पर महिला योग परिवार की वरिष्ठ श्रीमती हंसा रमेश उपाध्याय ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर श्रीमती मधुजोशी ने भी गी्रष्मकालीन सप्तदिवसीय महिला योग समय केंप के अवसर पर योग के मानव शरीर पर पडने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि योग भगावे रोग हम सभी का आदर्श वाक्य बन गया है और योग के माध्यम से कई महिलाओं की पूरानी से पूरानी बीमारी भी दूर हो सकी है । स्थानीय गायत्री मंदिर पर महिला योग समिति की योग गुरू एवं प्रशिक्षक सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि सप्त दिवसीय समय केंप के शुभारंभ के पूर्व दीप प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र एवं नवग्रह प्रार्थना के साथ परमात्मा की वन्दना अर्चना की गई । योग प्रशिक्षक सुश्री रूकमणी वर्मा द्वारा सात दिनां में प्राणायम में भ्रस्त्रिका, कपालभाती, बाह्य प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीत प्राणायाम, प्रणम प्राणायाम के साथ ही ताडासन, भुजंगासन, मत्स्यासन, पूवनमुक्तासन, सूर्य नमस्कार, सलभासन आदि के बारे में तथा उनकी बारिकियों के बारे में बताया । तथा महिलाओं से विभिन्न योग एवं आसन करवाये । आज प्रारंभ हुए ग्रीष्मकालीन सप्त दिवसीय समय केंप में श्रीमती ज्योति जोशी, शिवकुमारी सोनी, माया पंवार, जरीना अंसारी, भावना शाह, कृति छाजेड, अंशु मेहता, ममता जैन, कृ1ष्णा शेखावत, रोचना खंडेलवाल, प्रभासिसौदिया, पींकी कसेरा, चंदा धाकरे, सुनीता राठौर सहित डी संख्या में महिलाओं ने समय योग शिविर में भाग लिया । सुश्री रूकमणी वर्मा के अनुसार महिला योग समिति पिछले एक दशक से महिलाओं के आरोग्यमय जीवन के लिये नियमित योगाभ्यास की निशुल्क कक्षायें संचालित कर रही है । गायत्री मंदिर पर प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक महिलाओं को योग के बारे में विस्तार से जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जारहा है। उन्होने नगर की योगाभ्या समे रूचि रखने वाली सभी महिलाओं से अपील की है कि सात दिवसीय योग शिविर में वे भी भाग लेकर इसे सफल बनावे ।
झाबुआ परिक्षेत्र में आने वाली पाइपलाइन के लिए जिला प्रशासनए दाहोदए गुजरात के साथ सुरक्षा जागरूकता समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
झाबुआ ..गेल झाबुआ द्वारा परिक्षेत्र में ओ एंड एम गतिविधियों से संबंधित लगभग 125 किण्मीण् लंबी पाइपलाइन की देखरेख करता है जिनमें से 56 किण्मीण् पाइपलाइन गुजरात के दाहोद जिले में पडती है । यह पाइपलाइन दूर.दराज के क्षेत्रों ;रिमोट एरियाद्ध से होकर गुजरती है जिसकी सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग अति आवश्यक है । इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधीश एवं कलेक्टरए दाहोद ने अपने कार्यालय में इस क्षेत्र में पाइपलाइन की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए गेल अधिकारियों के साथ दिनांक 30 अप्रैलए 2016 को सायं 4ण्00 बजे सुरक्षा जागरूकता समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। वर्तमान वित्त वर्ष में झाबुआ परिक्षेत्र के लिए जिला प्रशासनए दाहोद के साथ इस प्रकार की यह पहली बैठक थी । अपने आरंभिक संबोधन में उप महाप्रबंधक ;ओ एंड एमद्ध प्रभारी अधिकारी गेल झाबुआ श्री असीम प्रसाद ने जिला प्रशासन को दाहोद जिले में झाबुआ परिक्षेत्र के अंतर्गत गेल के प्रचालनों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया । साथ ही इस क्षेत्र में 36श् एचवीजेए 42श् डीवीपीएल.प् तथा 48श् डीवीपीएल.प्प् नामक उच्च दाब वाली पाइपलाइन प्रणाली की श्संरक्षा और सुरक्षाश् को बढ़ाने की आवश्यकता के बारे उनको जाकरूक किया । तत्पश्चात प्रभारी अधिकारी द्वारा पाइपलाइन प्रणाली की श्संरक्षा और सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयासश् के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा दिनांक 07ण्12ण्2015 को आयोजित गत बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई अनुवर्ती कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई । प्रस्तुतीकरण के दौरान निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई रू. पाइपलाइन प्रणाली की डिजाइनए प्रचालन तथा अनुरक्षण पहलू पाइपलाइन अनुरक्षण की वार्षिक योजना गेल की संरक्षा तथा सुरक्षा नीति एवं प्रणाली मार्कर्स के प्रकार तथा उनके महत्व पी एंड एमपी अधिनियम तथा उसके प्रावधानए क्या करें तथा क्या नहीं करें । आरओयू में अतिक्रमण तथा उसकी बाधाएं । विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए उनसे सहायता की मांग की गई । अपने आरंभिक संबोधन में श्री असीम प्रसादए उप महाप्रबंधक ;ओ एंड एमद्धध्प्रभारी अधिकारीए गेलए झाबुआ ने जिला प्रशासन को झाबुआ परिक्षेत्र के अंतर्गत दाहोद में गेल के प्रचालनों के बारे में जानकारी दी । साथ ही इस क्षेत्र में 36श् एचवीजेए 42श् डीवीपीएल.प् तथा 48श् डीवीपीएल.प्प् नामक उच्च दाब वाली पाइपलाइन प्रणाली की श्संरक्षा और सुरक्षाश् को बढ़ाने की आवश्यकता के बारे उनको जाकरूक किया । पाइपलाइन अनुरक्षण की वार्षिक योजना गेल की संरक्षा तथा सुरक्षा नीति एवं प्रणाली मार्कर्स के प्रकार तथा उनके महत्व पी एंड एमपी अधिनियम तथा उसके प्रावधानए क्या करें तथा क्या नहीं करें । आरओयू में अतिक्रमण तथा उसकी बाधाएं । विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए उनसे सहायता की मांग की गई । बैठक के दौरान कलेक्टरए दाहोद ने जिला प्रशासन के सहयोग से शासकीय विद्यालयों में समय.समय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उप महाप्रबंधक ;ओ एंड एमद्धध्प्रभारी अधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की । इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामवासी भी भाग लेते हैं । प्रस्तुतीकरण के दौरान यह बताया गया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के विषय.वस्तु में गेल की पाइपलाइन का ब्योराए मार्करों के द्वारा उनकी पहचानए आरओयू में क्या करें तथा क्या नहीं करेंए पी एंड पी अधिनियम के प्रतिबंधए पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में अतिक्रमण के दुष्परिणाम आदि को शामिल किया जाता है । बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक ;ओ एंड एमद्धध्प्रभारी अधिकारी ने कलेक्टरए दाहोद तथा बैठक में उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गेलए झाबुआ टीम द्वारा गुजराती भाषा में डिजाइन एवं तैयार किया गया एन इन.हाउस कैलेंडर भी प्रस्तुत किया । इस कैलेंडर में पाइपलाइन की सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं शामिल की गई हैंए जैसे कि मार्कर के महत्व तथा आरओयू में क्या करें और क्या नहीं करें आदि । इस बैठक में आईओसीएल के अधिकारियों ने भी पहली बार भाग लिया तथा सभी गतिविधियों में आपसी सहयोग के लिए सहमति भी प्रदान की द्य बैठक के पश्चातए उप महाप्रबंधक ;ओ एंड एमद्धध्प्रभारी अधिकारी ने बहुमूल्य समयए मार्गदर्शनए सुझाव तथा झाबुआ परिक्षेत्र के अंतर्गत गेल पाइपलाइन प्रणाली की संरक्षा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास में सहभागिता के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया ।
राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने झाबुआ जिले किया भ्रमण
झाबुआ । राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेष्वर उरांव केबिनेट दर्जा, आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर, राज्यमंत्री दर्जा एवं सदस्यों की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोग के अध्यक्ष के निर्देश दिये की फुटतालाब क्षैत्र में औद्योगिक क्षैत्र होने के कारण आस पास के 10-12 गांवों में केमिकल युक्त पानी पीने को लोग मजबुर है उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए पानी को फिल्टर कर पानी प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जल प्रदुषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। फिल्टर युक्त पानी प्रदान करने की समुचित व्यवस्था हेतु ईई पीएचई को निर्देश दिये आयोग के अध्यक्ष ने इस सम्बंध में उच्च स्तर से भी चर्चा करने का आश्वासन जनप्रतिनिधियों को दिया। वन अधिकार पटटे जो निरस्त हो गये है उनका परीक्षण पुनः करे एवं वन अधिकार पट्टे का अधिक से अधिक वितरण करे। आदिवासियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने को कहां। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जावे। सभी स्कूलों में शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था व स्वच्छेता का विशेष ध्यान दिया जावे। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी की पढाई पर विशेष ध्यान देने एवं जहां तक हो अंग्रेजी माध्यम से पढाई सुनिश्चित करावे। जनप्रतिनिधियों ने जिले के समस्त महाविद्यालयों में बी.एससी. प्रारंभ करे। एंव जिले के महाविद्यालय में बीएड, एमएड प्रारंभ करे जिससे आदिवासी बच्चों को जिले से बाहर नहीं जाना पडेगा। स्कूल परिसर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जावे इस सम्बंध में वन मण्डलाधिेारी को निर्देश दिये। साक्षरता मिशन में सामग्री का अभाव है एवं समय पर मानदेय राशि प्राप्त नहीं होने पर आयोग ने उच्च स्तर पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। डाॅ. विक्रात भूरिया ने शासकीय हास्पीटल में पर्याप्त दवाईया उपलब्घ हो ऐसी व्यवस्था कि जावे। आयोग ने संज्ञान में लिया है। माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानो में नियमित खाद्यान्न का वितरण है। आयोग ने पशुपालन विभाग, आयटीडीपी आदि विभागों की भी समीक्षा की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। अन्त में आभार एडीएम दिलीप कापसे ने माना।
ग्राम संसद में गाॅव के विकास की बनी योजना
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 04 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुलेडी, ईटावा, छायन एवं झाराडाबरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम काजबी, बोडायता, बामनिया, झकनावदा, बरवेट एवं बोलासा में, थांदला ब्लाक के ग्राम दौलतपुरा, मछलईमाता, देवगढ, एवं रन्नी में, रामा ब्लाक के ग्राम आम्बा पिथनपुर, छापरी, बावडी एवं गुलाबपुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गेहलर छोटी, मसुरिया, आम्बाखोदरा,देवझरी पण्डा, करडावद बडी एवं सेमलिया बडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम गवसर, भूरीमाटी, अंधारवड एवं ढोल्यावड, में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 05 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 03 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुटतलाब एवं झापादरा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम झावलिया, गामडी एवं गुणावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम आमली एवं नवापाडा कस्बा एवं सुजापुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम जुलवानिया, खेडी एवं भोयरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम दोतड एवं उबेराव में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 05 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 2 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देदला, कडवापाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम बैगनबयडी, रामगढ, में, थांदला ब्लाक के ग्राम मांेरझिरी, टिमरवानी, जुलवानियाबडी, बालाखोरी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कुण्डला,कालापिपल, संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बुधाशाला, भुतबयडा, छागोला में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।
05 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
05 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुजरपाडा, गोपालपुरा, चैनपुरा, घोसलिया बडा, चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गेहण्डी, सेमलियाबावडी एवं बेकल्दा में, थांदला ब्लाक के ग्राम ,खवासा, नारेला में, रामा ब्लाक के ग्राम बलोला, छापरीरनवास,चुडैली, महुडीपाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा, मिण्डल एवं बामनसेमलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बन एवं डिग्गी में 05 से 07 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।
दहेज प्रताडना का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ। फरियादिया मंजु पति राजमल प्रजापत, निवासी पारा ने बताया कि आरोपी राजमल पिता रामाजी प्रजापत निवासी पारा का शादी के बाद से आरोपी, फरियादिया को दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताडित करता आया है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 306/16, धारा 498-ए,506 भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 1961 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ। फरियादी भुरजी पिता नेता बबेरिया, निवासी बडी बावडी ने बताया कि लडकी उम्र 16 वर्ष घर से पिटोल बाजार गयी थी। जो शाम तक घर वापस नहीं आयी तलाश करने पर पता चला की आरोपी झांजु पिता जलिया गुण्डिया निवासी बडी पिटोल का औरत बनाने की नियत से बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 308/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फेक्ट्री के जहरीला पानी पिने से पशुओ की मोत
झाबुआ। फरियादी हुुरजी पिता डुटिया खराडी, निवासी गुजरपाडा ने बताया कि आरोपी ब्रामोस फेक्ट्री प्रबधंक एवं प्रोपाईटर जयंत सिंघल का प्रबंधक निवासी मेघनगर के द्वारा फेक्ट्री से लापरवाही पूर्वक छोडे गये विषेले पानी के पीने से फरि0 की 03 बकरीया व 01 बकरा मर गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 111/16, धारा 429,284 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घर मे घुसकर की जेवर व नकदी कीेे चोरी
झाबुआ। फरियादी दिनेश पिता खुना गुण्डिया, निवासी पाडलघाटी ने बताया कि आरोपी रणसिंह पिता कसना, दिनेश पिता खेलिया, निवासीगण पाडलघाटी ने फरि0 के मकान में अंदर घुसकर चांदी के जेवरात व नगदी 32,500/-रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 116/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें