मधुबनी अधिवक्ता संघ चुनाव : देर शाम तक होती रही मतों की गिनती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

मधुबनी अधिवक्ता संघ चुनाव : देर शाम तक होती रही मतों की गिनती

madhubani-bar-association-election
मधुबनी  : अधिवक्ता संघ का चुनाव बुधवार को चुनाव अधिकारी मजरूल इस्लाम के देख रेख में जिला संघ के पुस्तकालय कक्ष में संपन्न हुई. हालांकि देर शाम तक मतगणना का काम पूरा नहीं होने के कारण परिणाम सामने नहीं आ सका. समाचार लिखे जाने तक मतगणना का काम जारी था. चुनाव एकल पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक  सचिव, ऑडिटर सहित तीन पद निगरानी समिति एवं बारह कार्यकारिणी पद के लिये हुई. वहीं चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिये प्रकाश झा एवं पुस्तकालय समिति के लिये सुनील कुमार ठाकुर निर्विरोध चुन लिये गये हैं. 

अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल रहा. सुबह 7:30 से ही अधिवक्ता वोट गिराने के लिये आने लगे थे. वहीं प्रत्याशी अपने पक्ष में अधिवक्ताओं को करने के लिये जोर आजमाइश करते देखे गये. चुनाव की प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न हुई. चुनाव काम का देख रेख चुनाव अधिकारी मंजरूल इस्लाम ने किया. वोटरों की सुविधा के लिये तीन स्थान पर वोटिंग की व्यवस्था की गयी थी. जिस कारण अधिवक्ताओं को अधिक देर तक इंतजार नहीं करना पड़ा.  बुधवार को हुए चुनाव में कुल 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इसमें  12 कार्यकारिणी, तीन निगरानी समिति सहित 6 एकल पद के लिये चुनाव की प्रक्रिया  हुई. वोटों की कुल संख्या 606 थी जिसमें से 550 वोट पड़े. देर शाम तक मतों की गिनती जारी थी. 

कोई टिप्पणी नहीं: