झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई)

प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
  • सांसद भूरिया ने समस्याओं के निराकरण के लिये दिया भरोसा
  • सरकार की नीतियों के खिलाफ संगठन ने खोला मोर्चा

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश  विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) का तृतीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को एक नीजि गार्डन में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप  में रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया विशेष रूप  से उपस्थित थे  । प्रदेश इस सम्मेलन में संगठन के महामंत्री बीजी गौतम, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया सहित बडी संख्या में प्रदेश के कोने कोन से आये फेडरेशन के सदस्यगण उपस्थित थे । आयोजित प्रदेश स्तरीय इस सम्मेलन में विद्याुतमंडल के आउट सोर्सिंग कंनी कर्मचारी, संविदा विद्युत कर्मचारी संगठन एवं पेंशनर्स विद्युत कर्मचारी संघ के कर्मचारी संगठनो ं ने प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधि नीतियों एवं बरसों से वादा करने के बाद भी संविदा कर्मचारियों को नियमित नही करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किये । मुख्य अतिथि सांसद कातिलाल भूरिया ने प्रातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  वर्तमान में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार  की कथनी एवं करनी पूरी तरह उजागर हो चुकी है । सरकार केवल लुभावने नारे देकर आम लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है ।  इंटक के बैनर तले  मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के द्वारा कर्मचारियों को जो समस्यायें  ज्ञापन के माध्यम से उठाई गई है उनके निराकरण के लिये पूरी तरह साथ है और वे स्वयं 17 मई के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से भेंट करके कर्मचारियों की समस्या से अवगत  करावेगें वही दिल्ली में केन्द्रीय उर्जा मंत्री से इस बारे में बात करेगें । श्री भूरिया ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगे पूरी तरह जायज है और इसका तत्काल निराकरण होना चाहिये । उन्होने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ स्टाफ की कमी के बाद भी भरतियों नही की जारही हे वही दूसरी तरफ संविदा एवं आउट सोर्स कर्मचारियों को हटोया जारहा है । जबकि इन्हे तत्काल ही विद्युत वितरण कंपनी में नियमितिकरण का लाभ मिलना चाहिये । मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री बीडी गौतम ने भी अपने उदबोधन में बिजली कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नही माना गया तो भोपाल की सडकों पर प्रखर आन्दोलन किया जावेगा । श्री गौतम ने विद्युत कर्मचारियों की सेवा शर्तो का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बिजली कर्मचारी एक बंधुआ मजदूर की तरह हो चुका है तथा उसका कोई भविष्य नही है । इस अवसर पर पूर्व विधायक जवियर मेडा, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन पप्पु सेठ, रतनसिंह भाबर,क्षेत्रीय सचिव कमलेश श्रीवास्तव,श्री पाराशर, केके पुरोहित, मकसुद पटान, रफीक मोहम्मद मकरानी, सूर्यकांत उपाध्याय, आदि ने भी अपने संबोधन में विद्युत कर्मचारियों से संगठित रहने का आव्हान करते हुए आगामी दिनों में संगठन द्वारा उठाये जाने वाले कदमों में अपनी एकजूटता दिखाने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचाल  क्षेत्रीय सचिव कमलेश श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम के संचालक एवं संगठन सचिव महेन्द्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में रतलाम, सागर, ग्वालियर, दमोह, जबलपुर, देवास, मंदसौर, नीमच, खरगौन, इन्दौर, भोपाल, सहित पूरे प्रदेश के करीब 1500 प्रतिनिधियों ने प्रदेश स्तरीय कार्य कारिणी के सम्मेलन में सहभागिता की । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महेन्द्र शर्मा ने किया ।

लुट की योजना बनाते 3 आरोपी पुलिस की गिरफत मे

पिटोल । कल शाम 5 बजे इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाइवें के पास होटल सागर से थोडी दुर चार आरोपि रोड पर किसी लुटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे ऐसे मे मुखबिर द्वारा पिटोल चोकी प्रभारी आशुतोष मिठास को सुचना दी तब चोकी प्रभारी अपने दल बल के साथ उस क्षेत्र की घेराबंदी की परन्तु उसकी भनक लगते ही अपराधी भागने लगे ऐसे मे पुलिस द्वारा हल्ला करने पर पिटोल एवं छोटी पिटोल के ग्रामीण द्वारा पुलिस की मदद की एवं तीन अपरधियों को पकडने मे सफल हुवें।

अपराधियों के होसले थे बुलंद -- जहाॅ पुलिस ओर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर अपराधियों को पकडने की कोशिश की वही अपराधियों द्वारा बारह बोर के कटटें से फायर किया जिससे थोडी देर अफरातफरी मच गयी फिर पुलिस व ग्रामीणों ने साहस कर के तीन अपराधि हेरू पिता गोरचन्द नाहरता, तानु पिता जवति ग्राम पतरा, थाना मेघनगर, दिनेश पिता तोलिया, मुकेश पिता मानसिंह निवासी रूनखेडा थाना कल्याणपुरा, इसमे तानु पिता जवति मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया। अपाधियों से एक सीडी डिल्क्स बाईक एक बारह बोर का खाली कारतुस बरामद किया गया। इसमे चोकी प्रभारी आशुतोष मिठास के साथ प्रधान आर. शिव कुमार शर्मा, आर. पवन चैहान, आर. सोहन कटारा के साथ साहसी ग्रामीणों का योगदान रहा।

इनका कहना है-
अभी तीन अपराधि पुलिस कि गिरफत मे है उनसे पुछताछ मे पता चलेगा की जिले मे कितनी वारदाते की है पुछताछ मे शिघ्र पता लगायेंगे। : आशुतोष मिठास,  चोकी प्रभारी पिटोल

हेण्डबाल वालीबाल प्रशिक्षण शिविर मे सीखाए जा रहे खिलाडीयो को गुरु

पारा । मध्यप्रदेश खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत स्कुलो मे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन 14 अप्रेल से 14 मई तक किया जा रहा हे। इसी कडी मे विभाग द्वारा पारा के शासकिय बालक उच्चतर माध्यमीक विधालय मे भी हेण्डबाल व वालीबाल खेल का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कोच राकेश परमार की उपस्थिति मे किया जा रहा हे। यहा कोच श्री परमार प्रतिदिन खिलाडीयो को खेल की बारीकिया बता रहे हे। इस अवसर पर हेण्डबाल प्रतियोगीता का आयोजन भी किया गया था जिसके मुख्य अतिथि पारा पंचायत के उपसरपंच दिपेश जेन थे। प्रतियोगीता के दोरान श्री जेन ने खिलाडीयो से परिचय कर कहा की छोटे छोटे स्तर के खिलाडी गाॅव, नगर,  शहर,जिला,प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हे व नियमित  खेल खेलने से शरीर निरोग रहता हे। इस प्रतियोगीता मे छः टिमोने भाग लिया था। प्रतियोगीता के समापन पर ग्रामीण युवा समन्वयक पारा विकास खण्ड रामा के कोच राकेश परमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगीता मे उतकृष्ट टीम व खिलाडीयो को पुरस्कृत भी किया गया।

कु. अवि ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

jhabua news
झाबुआ ।  स्थानीय विवेकानंद कालोनी निवासी मधुसूदन शर्मा एवं श्रीमती शारदा शर्मा की नातिन कु. अवि भार्गव ने महाराष्ट्र राज्य में आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10 वी की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक अर्जित करके प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है । मधुसुदन शर्मा की पुत्री वंदना पति अनिल भार्गव की पुत्री कुमारी अवि लोखंडवाला फाउंडेशन स्कूल कांदीवली पूर्व की छात्रा होकर इन्होने कम्प्यूटर विषय में शतप्रतिशत अंक अर्जित किये है, वही वे कर्राटे में ब्लेक बेल्ट है । आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष इन्होने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके नाना,नानी, माता पिता का जहां नाम रोशन किया है वहीं झाबुआ मे अपने नाना के यहां रह कर अध्ययन करने वाली इस झाबुआ की बेटी ने महाराष्ट्र में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करके इस जिले का नाम रोशन किया है । कुमारी अवि ने बताया कि नियमित रूप  से एकाग्र चित्त होकर उन्होने अध्ययन किया है तथा इन्हे अपने गुरू विश्वामित्रजी (रामशरणम) का पूरा आशीर्वाद रहा है । अभी और आगे पढाई करके पूरे देश में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके कीर्तिमान बनाना चाहती है । कुमारी अवि की इस सफलता पर परिवारजनो, गुरूओं एवं इनकी सहपाठी छात्राओं ने इन्हे बधाईयां दी है ।

मारपीट के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरियादी ओंकार पिता बहादुर गुडिंया, निवासी पिटोल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चैकी प्रभारी मय बल के साथ व गांव के लोग संदिग्ध लोगों पर निगाह रख रहे थे। तभी लाल रंग की डीलक्स मो0सा0 पर बैठकर 04 लडके बावडी से पिटोल की ओर आते दिखे जिन्हे चैकी प्रभारी ने रोकने की कोशिश करने पर चारों अलग-अलग दिशाओं में भागे चैकी प्रभारी द्वारा बल के साथ पीछा कर आरोपी हेरू व तानु को पकड लिया गया तभी उसके 02 अन्य साथी आकर अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी देकर रास्ता रोककर अपने साथियों को छुडाने की कोशिश की तभी अचानक आरोपी तानु ने देशी कटटा निकालकर जान से मारने की नियत से फायर किया जो कारतुस गांव वालों व फरि0 के सिर के पास से निकल गयी जिससे आक्रोशित होकर पुलिस बल के रोकने के बावजुद गांव वालों ने पकडेे गये तीनों आरोपियों की ताल घुसों से मारपीट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 312/16, धारा 307,341,294,506,34 भादवि एवं 25(1)आयुध अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी शोभा पति रमेशचन्द्र परिहार, निवासी अनंतखेडी ने बताया कि नंदलाल पिता हिराजी पाटीदार एवं अन्य 02 निवासीगण अनंतखेडी ने फरि0 व उसके पति रमेशचन्द्र को ढोर को भगाने की बात को लेकर अश्लील गालिया देकर लात घुसों व पत्थर से मारपीट कर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 155/16, धारा 294,323,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
      
झाबुआ । थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी राहुल उर्फ बंटी पिता कनकमल जैन निवासी कल्याणपुरा को हार जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 880/- रू0 जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 120/16, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के तीन प्रकरण दो घायल एक की मोत 
     
झाबुआ ।  फरियादी रतना पिता लिमजी परमार, निवासी लंबेला ने बताया कि ट्रेक्टर का चालक अपने ट्रेक्टर को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया, जिससे संतुलन बिगड जाने से ट्रेक्टर में बैठा कचरिया परमार ट्रेक्टर के नीेचे गिर जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 175/16, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी प्रदीप पिता ओमदत्ता कोशिक, निवासी मेघनगर ने बताया कि वाहन का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की गाडी को टक्कर मारकर फरि0 व उसके भाई को चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 113/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी प्रकाश पिता खीमा निनामा, निवासी गोपालपुरा ने बताया कि वाहन का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की गाडी को सामने से टक्कर मारकर नुकशान पहुॅचाया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 114/16, धारा 279 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध
     
झाबुआ ।  फरियादी दुलेसिंह पिता भमर डामोर, निवासी बखतपुरा ने बताया कि मृतक परतीया पिता भमर डामोर, उम्र 20 वर्ष एवं पारसिंह पिता सकरन डामोर, उम्र 35 वर्ष निवासीगण बखतपुरा ग्राम ईसुर से अपने घर बखतपुरा आ रहे थे कि ग्राम बाकी राजगढ रोड बडी लाईन क्रोसिंग के पास पुलिया के पिल्लर से टकराकर मो0सा0 सहीत गिर गये गंभीर चोंट आने से दोनों की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 35,36/16, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: