झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मई)

केरीयर मार्ग दर्शन शिवीर का हुआ आयोजन

jhabua news
पिटोल । अखिल भारतीय लबाना समाज के बेनर तले लबाना समाज विकास समिती की राज्य ईकाई मध्यप्रदेश रम्भापुर द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे निवासरत लबाना समाज के 10 वी एवं 12 वी पास बच्चों को अपने भविष्य मे कौन सा विषय चयन करना इस हेतु केरीयर मार्गदर्शन हुआ जिसमे मध्यप्रदेश आगर मालवा, भोपाल, रतलाम, झाबुआ जिले के 10 वी एवं 12 वी पास बालक बालिकाओं द्वारा अपने अभीभावकों के साथ इस आयोजन मे शामिल हुयें। इस आयोजन मे लबाना समाज द्वारा केरीयार मार्गदर्शीका पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसमे 12 वी तथा स्नाकोत्तर के बाद किस क्षेत्र मे रोजगार मिल सके तथा किस क्षेत्र मे पढाई कि ओर अग्रसर होना चाहियें ऐसे चार्ट द्वारा समाज के विषय विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया जिससे केरीयर चुनने मे सहुलियत हों। समाज के विशेषज्ञो द्वारा दिया गया मार्गदर्शन- लबाना समाज के प्रशासनिक क्षेत्र मे काम करने वाले अधिकारी श्री रमेश खतेडीया तहसिलदार सर द्वारा आई एस एवं आई पी एस मे कैसे तैयारी करने के बाद मार्गदर्शन दिया वही कृषि क्षेत्र मे प्रो. टिकमसिंह भरपोडा एवं राजु खतेडीया द्वारा कृर्षि विषयांे मे केरीयर की सम्भावना के बारे मे बताया वही टेक्नीकल इंजिनियरींग के क्षेत्र मे श्री सुरेन्द्र दातला एवं मार्केटिंग के क्षेत्र के लिये सुरेन्द्र हाडा तथा मेडीकल के क्षेत्र मे जाने के लिये डाॅ वनराज हाडा, फार्मेसि के लिये मुकेश झाड़ तथा पत्रकारीता के क्षेत्र मे जाने के लिये श्री भुपेन्द्रसिंह नायक द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया। 

शिल्ड एवं प्रशंसा पत्र के साथ किया बच्चों को सम्मानित - वर्ष 2014 एवं 15 के प्रथम श्रेणी मे 10 वी 12 वी एवं स्नाकोत्तर के बच्चों को समाज के द्वारा श्ल्डि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया गया। ज्ञात रहें इस वर्ष सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं झाबुआ जिले मे लबाना समाज के बच्चों द्वारा काफी संख्या मे प्रथम क्षेणी मे पास होकर लबाना समाज को गोरान्वित किया। जिसके बच्चों एवं बडों द्वारा काफी प्रशंसा कि गई। इस कार्यक्रम मे रम्भापूर क्षेत्र के अलावा पिटोल, राणापूर, टाण्डी, भमोरी, सजेली, झायडा, कोदली, आदि की गाॅवों के ग्रामीण एवं बच्चों के साथ राजस्थान समाज के पूर्व राष्टिय अध्यक्ष डाॅ रणजितसिंह एवं वर्तमान राष्टिय अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक तथा रम्भापूर के प्रहलाद नायक, रामसिंह मेरावत, फतेसिंह वांगडीया, भारतंिसह कटारा, सोहनसिंह कुण्डल, बाबुसिहं हाडा, डाॅ निर्मल भरपोडा, राजू साबलिया, कमलेश दातला, प्रविण दातला, मांगीलाल नायक एवं समस्त समाज के सम्मानिय जनों की उपस्थिति मे सादगी पूर्ण भव्य आयोजन रहा। इस कार्यक्रम के कटारा टोडी के युवाओ की विशेष भुमिका रही। इस कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल झाड़़ एवं राजेन्द्र पडवाल द्वारा तथा आभार नवलसिंह घोति द्वारा माना गया।

निजामी कान्फ्रेंस बनाम पैगामे सुफिया आज

झाबुआ। आज मुस्लिम समुदाय द्वारा रात्रि ९ बजे हुसैनी चैक झाबुआ मे निजामी कान्फ्रेंस बनाम पै$गामे सुफिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शिरकत करने के लिये शैखे तरीकत, हबीबुल उलमा, शहजादए खतीबुल बराहीन, हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज अश्शह मुफ्ती मुहम्मद हबीबुर्रहमान साहब किबला सज्जादा नशीन खानकाहे आलिया कादिया, रजविया, बरकातिया अ$गया शरी$फ व सरबराहे आला जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन लोहरोली बाजार, जिला संत करीब नगर (यूपी) तशरीफ ला रहे है। इनके साथ ही मौलाना जियाउल मुस्तफा साहब किब्ला निजामी एडीटर पयामे निजामी सेहमाही संत कबीरनगर यूपी, मौलाना मुहम्मद सईद साहब किब्ला निजामी नाजिमे आला दारूल उलूम गौसिया निजामिया हसमी जिला बस्ती यूपी, सनाउल मुस्तफा साहब खानकाहे अ$गया शरीफ, मौलाना मोहम्मद ताहिरूल कादरी साहब किब्ला मिस्बाही एडीटर जियाए हबीब खानकाहे निजामिया अगया शरीफ व उस्ताज जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन, मौलाना अख्तर रजा साहब किब्ला निजामी के साथ  नातख़्वा मो. वसीमुद्दीन निजामी भी तशरीफ ला रहे है। आज मंगलवार को रात्रि 9 बजे तकरीरी प्रोग्राम रखा गया है जिसमे ख़्ाली$फए हुजूर हबीबुल उलमा हजरत अल्लामा मौलाना खुर्शीद अहमद खान साहब निजामी कैलाश मार्ग झाबुआ सदारत करेंगे। इनके साथ ही प्रोग्राम मे हजरत अल्लामा मौलाना शाने आलम साहब खतीबो इमाम जामा मस्जिद झाबुआ, हजरत मौलाना साजिद रजा साहब, हजरत मौलाना यूसुफ रजा साहब इमाम नूरी मस्जिद झाबुआ मौजूद रहेंगे। प्रोग्राम मे बाहर से आने वाले सभी उलमाए किराम अपनी तकरीर पेश करेंगे एवं मुख्य तकरीर मुफ्ती मुहम्मद हबीबुर्रहमान साहब किब्ला की होगी। यह सारा प्रोग्राम मुस्लिम पंचायत अहले सुन्नत वल जमाअत के जेरे हिमायत होगा। निजामी कान्फ्रेंस का आयोजन आज ३१ मई २०१6 मंगलवार को हुसैनी चैक झाबुआ मे, ०3 जून २०१6 शुक्रवार को मुस्लिम जमाअत खाना जामा मस्जिद थांदला मे एवं 04 जून २०१6 शनिवार को जामा मस्जिद के पास, सल्लोपाट जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) मे रखा गया है। यह सभी प्रोग्राम रात्रि ९ बजे बाद नमाजे इशा के प्रारम्भ होंगे। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने अपील की है कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर प्रोग्राम को कामयाब बनाए।

पुराने झगडे को लेकर की मारपीट
    
झाबुआ । आरोपी गुडला ने विजय, कलसिंह ने धापुबाई, शंकर ने दिलीप, शांतिलाल ने कैलाश जागु ने गोरसिंह के साथ बच्चों को क्यों चिल्लाता, डाकन कहकर, पुराने झगडे, कचरा फेंकने एवं जमीन हिस्से की बात को लेकर अष्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ, काकनवानी, रानापुर, रायपुरिया में अपराध क्रमांक 349,102,207,157,104/16, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के सामने खडी मोटर सायकल की चोरी 
    
झाबुआ ।  फरियादी राजेश पिता हेमराज, उम्र 34 साल नि.परवलिया ने बताया कि उसने अपनी मो.सा.क्रं एमपी 45 बी 8521 को राकेश के घर के सामने खडी की थी कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 103/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिवार ंमे सेंध लगाकर की चोरी
     
झाबुआ । फरियादी ने बताया कि हकरू पिता कोदरिया भाबोर, निवासी संदला ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के घर के पीछे से दिवार खोदकर अंदर घुसकर चांदी रकमें एवं नगदी चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 133/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अंध गति से दोडते वाहन ने पांच को किया घायल
      
झाबुआ ।  आरोपी ट्रेक्टर का चालक धन्ना ने राकेश को, 407 वाहन के चालक ने बाबु को, शंभु ने शेसिंग को, शंकर ने दिलीप को, मो0सा0चालक ने रमेश को, अज्ञात वाहन चालक ने सारमी को तेज गति व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन चलाकर टक्कर मार कर चोंट पहुंचायी। इन प्र्रकरणों में थाना कालीदेवी, रानापुर, कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 105,205,206,208,350/16, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टे्रक्टर ने ली दो की जान

झाबुआ । फरियादी बाबु पिता नानु वसुनिया, उम्र 20 साल नि.नाचनखेडा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक धन्ना पिता नरसिह नि.मर्गारूण्डी का तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की मो.सा. को टक्कर मार दी, जिससे आयी चोंटो के कारण दिलीप पिता भावा उम्र 27 वर्ष व करन पिता दिनेश उम्र 03 वर्ष की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 33/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: