नयी दिल्ली 11 मई, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्रियों पर आम आदमी पार्टी द्वारा सवाल उठाए जाने को देश की गरिमा को ठेस पहुंचाए जाने वाला करार दिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसके लिए माफी मांगने को कहा।
श्री यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि आप के नेताओं ने प्रधानमंत्री की डिग्रियों पर सवाल उठाकर देश की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है और इसके लिए श्री केजरीवाल को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले श्री केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई जांच करायी जानी चाहिए।
बीजू जनता दल के भतृर्हरि महताब ने आश्रम स्कूलों में बच्चों की मौत के मामलों में केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की आज मांग की। उन्होंने कहा कि आश्रम स्कूलों के संचालन पर निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आश्रम स्कूलों में बच्चों की मौत का मामला हालांकि राज्य सरकार और पुलिस का विषय है लेकिन केन्द्र सरकार इसमें हस्तक्षेप तो कर ही सकती है।
भाजपा के हरिओम सिंह ने कॉल ड्रॉप का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दक्षिण भारत के कई राज्यों में उपभोक्ताओं ने अपने सेवा प्रदाताओं को बदल दिया है लेकिन अब भी बंड़ी संख्या में लोेग अपने सेवा प्रदाताओं को बदलने के इंतजार में हैं।
भाजपा के ही भरत सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बलिया में पेयजल में अार्सेनिक की बढ़ी मात्रा का मसला उठाते हुए कहा कि इसकी वजह से इस क्षेत्र में लोग चर्म रोग और कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने लोगों की बीमारियों से बचाने के लिए सरकार से शुद्ध जल की व्यवस्था कराने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें