पटना 12 मई, बिहार के 41 शहरों का जियोग्राफिकल इन्फॉरमेशन सिस्टम(जीआईएस) आधारित मास्टर प्लान बनाया जा रहा है । नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र सरकार की अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन(अमृत योजना) के तहत 26 शहर चयनित किये गये हैं ।प्रथम चरण में सभी प्रमंडलीय मुख्यालय स्तर के शहर,नगर निगम स्तर के शहर और बोधगया एवं राजगीर का मास्टर प्लान बनाने के लिए आयोजना क्षेत्र की घोषणा किये जाने की कार्रवाई अंतिम चरण में है ।
श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 69 शहरों में एकसाथ जीआईएस मैपिंग करवायी जायेगी । इससे शहरी क्षेत्रों की स्थिति का सही-सही पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकताओं में हर घर नल एवं जल,नली-गली पक्की करने और हर घर शौचालय और स्वच्छता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अगले चार वर्षों में प्रदेश में शौचालयों पर 602 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे ।वर्ष 2016-17 में तीन लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें