- अपराधियों पर कार्रवाई न करने की वजह से बढ़ता जा रहा उनका मनोबल
- दरौली के पूर्व माले विधायक अमरनाथ यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की
पटना 14 मई 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने सिवान में हिंदुस्तान अखबार से जुड़े पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को बेहद शर्मनाक बताया है और शोकाकुल परिजनों व पूरे हिंदुस्तान अखबार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल आसमान पर है. अब पत्रकारों पर भी हमले हो रहे हैं, उनकी हत्यायें हो रही हैं, यह बेहद दुखद है.
उन्होंने कहा कि बिहार में काूनन व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, यह बेहद चिंताजनक है. इन मामलों में कोरी लफ्फाजी झाड़ने की बजाए बिहार सरकार को अपराध नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए. पिछले दिनों सिवान में ही माले नेता संजय चैरसिया की बर्बर हत्या कर दी गयी थी. लेकिन उनके हत्यारों को भी अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है. माले के पूर्व विधायक व चर्चित जननेता अमरनाथ यादव और माले के सिवान जिला सचिव काॅ. नईमुद्दीन अंसारी ने आज पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों से मुलाकात कर पूरे माले परिवार की ओर से अपनी संवेदना प्रकट की. इस बर्बर पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ सिवान में प्रतिरोध आयोजित किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें