विजेन्दर ने मारा नॉकआउट ‘सिक्सर’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 15 मई 2016

विजेन्दर ने मारा नॉकआउट ‘सिक्सर’

vijender-singh-beats-andrzej-soldra-to-win-sixth-pro-fight
बोल्टन, 14 मई, भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने छठे प्रो मुकाबले में पोलैंड के आंद्रेज सोल्ड्रा को तीन राउंड के अंदर ही धूल चटा कर नाकआउट का छक्का लगा दिया। सुपर मिडिलवेट स्टार विजेन्दर ने प्रो मुक्केबाजी में अपना लगातार छठा मुकाबला जीता। विजेन्दर ने शुक्रवार को हुए इसा मुकाबले में जबर्दस्त पंचों की बौछार करते हुए आठ राउंड के इस मुकाबले में सोल्ड्रा को तीन राउंड में ही घुटने पर ला दिया। विजेन्दर ने अपने प्रतिद्वंदी की इस कदर पिटाई की कि रेफरी को तीसरे राउंड में ही मुकाबला रोक देना पड़ा। 

विजेन्दर ने पहले ही राउंड में दाएं हाथ के जबर्दस्त प्रहार से सोल्ड्रा को रिंग में गिरा दिया। सोल्ड्रा फिर उठे लेकिन विजेन्दर ने उन्हें कोने पर धकेलते हुए ताबड़तोड़ मुक्के बरसा दिए। पहले राउंड में विजेन्दर पूरी तरह हावी रहे। दूसरे राउंड में सोल्ड्रा ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन विजेन्दर ने सोल्ड्रा के चेहरे पर दो सीधे पंच लगाते हुये विपक्षी मुक्केबाज की हालत खराब कर दी। तीसरे राउंड में तो सोल्ड्रा का संघर्ष दम तोड़ गया और रेफरी ने सोल्ड्रा काे विजेन्दर की पिटाई से बचाते हुये मुकाबला रोक, भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित कर दिया। सोल्ड्रा ने इस मुकाबले से पहले दावा किया था कि यह विजेन्दर के लिए दहशत भरी रात होगी और भारतीय मुक्केबाज को पहली हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन विजेन्दर ने सोल्ड्रा की रात दहशत भरी कर दी आैर उसे तीन राउंड के अंदर ही नॉकआउट कर दिया। इस जीत के बाद स्टार मुक्केबाज विजेन्दर ने कहा,“लगातार छह प्रो मुकाबले में जीत दर्ज करने से मैं बहुत खुश हूं और आगे आने वाले मुकाबलों को लेकर काफी उत्साहित हूं। सोल्ड्रा एक मजबूत प्रतीद्वंद्वि थे लेकिन मेरे मुक्कों ने उन्हें इसका जवाबा दे दिया। मुझे लगता है कि उनके लिए दहशत भरी रात रही।

कोई टिप्पणी नहीं: