पटना 01 मई, बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद से सतर्क पुलिस ने आज पटना जिले के गंगा नदी के दियारा इलाके से 500 लीटर देसी शराब जब्त की है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनुमहाराज ने यहां बताया कि यह सूचना मिली थी कि सीमावर्ती जिले नालंदा और वैशाली से नौका के माध्यम से देसी शराब गंगा नदी के दियारा इलाके में पहुंचाया जा रहा है । इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब की रोकथाम के साथ ही इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन कर गंगा नदी के दियारा इलाके में गश्त की व्यवस्था की । श्री महाराज ने बताया कि इस टीम ने नदी में गश्त के दौरान वैशाली जिले राघोपुर दियारा क्षेत्र से एक नौका पर सवार संदिग्ध को आते हुए देखा । पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर वह नौका लेकर भागने लगा । हालांकि भाग रहे नौका पर सवार लगनदेव राय एवं मदन उर्फ मदन राय को पुलिस ने धर दबोचा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों की निशानदेही के आधार पर दियारा इलाका स्थित दोनों के ठिकाने से 200 लीटर तैयार देसी शराब और 300 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया । इसके साथ ही भारी मात्रा में सिरिंज एवं नशीली दवाओं का इंजेक्शन समेत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया । श्री महाराज ने बताया कि इस दौरान कई देसी शराब की भट्ठी को भी नष्ट किया गया । पुलिस जब छापेमारी कर रही थी तभी लगनदेव और मदन मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया । उन्होंने कहा कि फरार दोनों के खिलाफ मालसलामी थाना में मामला दर्ज किये जाने के साथ ही छापेमारी की जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कही किसी को भी शराब बनाने या विक्री करने से संबंधित जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें । पुलिस को जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा । उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस तरह का अवैध धंधा करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा ।
ट्रेन से 16 बोतल विदेशी शराब जब्त
बिहार रेल पुलिस ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दो ट्रेन में छापेमारी कर 16 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है । रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर गया जंक्शन पर खड़ी हटिया-पटना एक्सप्रेस के एक सवारी डिब्बे में छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान उक्त डिब्बे के एक सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया । हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी । सूत्रों ने बताया कि इसी तरह पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर खड़ी हाबड़ा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन के विकलांग डिब्बे में छापेमारी की गयी । इस दौरान डिब्बे में एक सीट के नीचे से पांच लीटर विदेशी शराब का पांच बोतल बरामद किया गया । इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बाद से रेल पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें