तिरूवतंपुरम, 09 मई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले में उनको निशाना बनाये जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वह देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को चुनौती नहीं दे सकते है। श्रीमती गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोलकर अपने राजनीतिक विरोधियों की छवि को बिगाड़ने के प्रयास में लगे है और कांग्रेस उनके सामने नहीं झुकेंगी। उन्होंने कहा, “हां यह सच है कि मेरा जन्म इटली में हुआ। इटली में मेरे रिश्तेदार है। वहां मेरी 95 वर्षीय मां और बहनें है।” उन्होंने कहा कि उसके जीवन के 48 वर्ष भारत में ही बीते हैं। उन्होंने कहा,“मैं यहीं हूं और मैं अपनी अंतिम सांस यहीं लूंगी। यहीं मेरी अस्थियां विसर्जित की जायेगी। वे देश के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को चुनौती नहीं दे सकते। प्रधानमंत्री मेरी भावना को नहीं समझ सकते लेकिन मुझे पूरा विश्वास है देश के लोग मुझे समझेंगे।” उन्होंने कहा,“हम उनके दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। हम किसानों, आदिवासियों और समाज के सभी वर्गों के हित में संघर्ष जारी रखेंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस कांग्रेस से डरी हुई है क्योंकि उनकी पार्टी ने भाजपा सरकार के सांप्रदायिक एजेंडे को हमेशा बेनकाब करने का प्रयास किया है।
मंगलवार, 10 मई 2016
देश के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को चुनौती नहीं दे सकते मोदी: सोनिया
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें