नयी दिल्ली 14 मई, निरंकारी समुदाय के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्कार 18 मई को निगम बोध घाट पर किया जायेगा। बाबा हरदेव सिंह का कल कनाडा के माँट्रियल शहर में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वह 62 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर सोमवार 16 मई को दिल्ली पहुंचेगा और दोपहर तीन बजे के बाद से अनुयायियों के दर्शन के लिये बुराड़ी मैदान में गेट नंबर -8 पर रखा जायेगा । उनकी शव यात्रा बुधवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी और लगभग 11 बजे निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा।
बाबा हरदेव सिंह सड़क मार्ग से न्यूयार्क(अमेरिका) से माँट्रियाल(कनाडा) जा रहे थे। बाबा के साथ उनके दो दामाद भी थे। गति तेज होने के कारण उनकी कार पलट गई जिससे बाबा हरदेव सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। उनके साथ उनके दोनों दामाद भी थे जिसमें से छोटे दामाद अवनीत सेतिया की भी मौत हो गयी थी जबकि दूसरे दामाद घायल हो गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें