बुन्देलखंड भी जायेगी पानी की ट्रेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 मई 2016

बुन्देलखंड भी जायेगी पानी की ट्रेन

now-water-train-for-bundelkhand
नयी दिल्ली, 03 मई, रेलवे ने सूखे एवं पानी की किल्लत झेल रहे बुन्देलखंड के लिये भी पानी के टैंकरों वाली ट्रेन भेजने का निर्णय लिया है और उत्तर प्रदेश के महोबा में पहली गाड़ी छह अप्रैल को सुबह पहुँचेगी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर यह गाड़ी राजस्थान के कोटा से बाणसागर बांध से पानी लेकर जाएगी। श्री सिन्हा ने हमीरपुर-महोबा के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल से सलाह करके रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को महोबा में पानी भेजने के आज निर्देश दिये। 

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार कोटा से यह गाड़ी पांच अप्रैल की शाम को रवाना होगी और बीना, झांसी होते हुए सुबह अगले दिन महोबा पहुँचेगी। बुन्देलखंड में उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर और झांसी तथा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, दमोह एवं सागर जिले में पानी का संकट ज्यादा है। इन जिलों में अंधाधुंध पत्थर खनन से भूजल स्तर में गिरावट आयी है। अनेक गांवों में पशुओं के लिये पानी एवं चारा भी उपलब्ध नहीं है। रेलवे ने महाराष्ट्र के लातूर में पानी के संकट को देखते हुए वहां पानी भर कर अनेक गाड़ियाँ भेजीं हैं जिससे स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिली है। 

कोई टिप्पणी नहीं: