नयी दिल्ली 12 मई, आम आदमी पार्टी(आप) के निलंबित नेता और स्वराज अभियान के संस्थापक प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक पर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के फायदे के वास्ते ऊंची दरों पर हेलीकॉप्टर खरीदने का आज आरोप लगाया।
श्री भूषण ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2007 में अगस्ता के साथ एक अन्य सौदा किया गया। वर्ष 2011 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(कैग) की रिपोर्ट में इसे केन्द्र सरकार के ध्यानार्थ लाया गया लेकिन इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने इसकी जांच नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें