नयी दिल्ली 12 मई, केरल में चुनावी माहौल के बीच केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच लीबिया में 29 भारतीयों को छुड़ाने के खर्च के वहन के श्रेय को लेकर ठन गयी है। लीबिया से छुड़ाये गये सभी 29 भारतीय आज सुबह स्वदेश वापस लौट आये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले यहां एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि उनकी सरकार ने लीबिया से 29 भारतीय नागरिकों को छुड़ा लिया है । इसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक जंग में बदल गया था। राज्य के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने इसके बाद कहा था कि उनकी सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों को छुड़ाने में आये खर्च का वहन किया है।
इसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुये ट्वीट किया,“ श्रीमान चांडी,हमने हजारों भारतीयों को इराक ,यमन और लीबिया से निकाला। हमें इसके लिये किसने पैसा दिया। हमने हमेशा ऐसा किया क्योंकि हमारे नागरिकों के प्रति यह हमारा कर्तव्य है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें