राजनाथ की केरलवासियों से भाजपा को वोट देने की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

राजनाथ की केरलवासियों से भाजपा को वोट देने की अपील

rajnath-singh-asks-keralites-to-vote-for-bjp-to-end-politics-of-cong-cpm
तिरुवनंतपुरम, 07 मई, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की समझौते वाली राजनीति को खत्म करने के लिए राज्य के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की है। श्री सिंह ने कल शाम यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोगों की सेवा करना चाहती है तथा उन्हें सम्मान देना चाहती है। उन्होंने कहा 'सुशासन तथा विकास देने के मामले में हमारी सरकार का विश्वसनीय रिकॉर्ड रहा है। मैं केरल के लोगों से अपील करता हूं कि इस बार विकास की राजनीति के लिए मतदान करें।' यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) तथा लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने केरल के लोगों को फुटबॉल की तरह इस्तेमाल किया तथा राजनीतिक लाभ और राजनीतिक शक्ति हासिल करने के लिए उन्हें ठोकर मारते रहे हैं। 

राज्य में दलित लड़की जिशा के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में श्री सिंह ने कहा कि राज्य में दलित महिलाओं पर बढ रहे अत्याचार के खिलाफ पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति अगले कुछ दिनों में राज्य का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिशा की हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से होना चाहिए। राज्य की ओर से सिफारिश होने पर केंद्र सीबीआई जांच कराने को तैयार है। श्री सिंह ने कहा कि कानून की पढाई करने वाली छात्रा जिशा की हत्या पर राज्य सरकार पर्दा डालना चाहती है और यही वजह है कि मामला दर्ज होने में ही इतना अधिक समय लग गया।

कोई टिप्पणी नहीं: