नयी दिल्ली 10 मई, कांग्रेस सदस्यों ने आज राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद गुजरात पेट्रोलियम घोटाले के मुद्दे लेकर तथा उत्तराखंड के बजट की प्रति रखे जाने के विरोध में भी जर्बदस्त हंगामा किया और सदन में वित्त विधेयक पारित होने नहीं दिया। कांग्रेसी सदस्यों के विरोध को देखते हुए उपसभापति पी जे कुरियन ने दो बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही अतत: कल तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले उन्होंने कहा कि अब वित्त विधेयक तथा विनियोग विधेयक पर चर्चा कल होगी। इससे पहले साढ़े तीन बजे श्री कुरियन ने शाम चार बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी।
चार बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद पहुँचे तो कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें घेर लिया। इस पर श्री कुरियन ने उनसे पूछा क्या आप उत्तराखंड से आ रहे है। श्री आजाद ने कहा कि चूंकि मामला अभी उच्चतम न्यायालय में है और कल फैसला आएगा, इसलिए वह कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन फिर उन्होंने सत्ता पक्ष की ओर मुखातिब होकर कहा कि अब तो आप लोग देशवासियों से माफी मांग ले। इस बीच कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने भी संसदीय कार्यमंत्री को उत्तराखंड के मामले में माफी मांगने को कहा। तब श्री कुरियन ने घोषणा की कि वित्त विधेयक तथा विनियोग विधेयक पर कल चर्चा होगी और भाजपा के श्री वी पी बदनोर चर्चा को आगे बढाएंगे। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। तब कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने जो मुद्दा उठाया था, उसका क्या हुआ। लेकिन श्री कुरियन ने कोई जवाब नहीं दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें