सहरसा। यूपीएससी 2015 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहरसा के ऋषभ ने 162वां रैक प्राप्त कर जिला ही नहीं राज्य का नाम रौषन किया है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 कायस्त टोला निवासी ऋषभ कुमार झा ने यूपीएससी 2015 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ऋषभ के पिता डा0 किषोर नाथ झा राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा में जन्तु विज्ञान के प्र्राध्यापक हैं। ऋषभ के दादा जी केडीझा बाबा संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान रहे हैं। जबकि ऋषभ की मां किरण झा संस्कृत भाषा से पीएचडी कर रही है। मंगलवार को घोषित परिणाम में ऋषभ को 162 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इनकी प्रारम्भिक षिक्षा प्ले एण्ड लर्न स्कूल में हुई। इन्होंने आरके मिषन देवघर से दषवीं और श्यामली रांची से इन्टर तथा एनआईटी सूरतकल से बीटेक किया। ऋषभ ने 2014 में भी बिना तैयारी के यूपीएससी परीक्षा में भाग लिया था लेकिन 2015 में अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता प्राप्त की है।
इनका पूरा परिवार षिक्षा से ही जुड़ा हुआ है। इनके बड़े भाई ऋषिकेष कुमार झा इलाहाबाद कृषि विष्वविद्यालय से फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नालाजी में डिग्री प्राप्त कर नेस्ले-इण्डिया कम्पनी में कार्यरत हैं। इनकी छोटी बहन सुरभी झा दिल्ली विष्वविद्यालय से षिक्षा प्राप्त कर एक्सिस बैंक की करोलबाग शाखा में डिप्टी मैनेजर है। ऋषभ बचपन से हीं मेधावी छात्र रहे हैं। बेटे की सफलता पर खुषी जाहिर करते हुए माता पिता ने बताया कि इसे पूर्व ऋषभ पीओ व आईबी जैसी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन ऋषभ कम उम्र से हीं सिविल सेवा क्षेत्र में केरियर बनाना चाह रहे थे। ऋषभ ने बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपनी मेहनत को दिया । उन्होंने बताया कि र्वे आइएएस बनना चाहते है और इसके लिये अपनी तैयारी जारी रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें