संत गोपाल दास ने लगाए रामदेव पर गंभीर आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

संत गोपाल दास ने लगाए रामदेव पर गंभीर आरोप

sant-gopal-das-blame-ramdev
देहरादून 2 मई, गाय को राष्ट्रमाता घोषित किये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत भारतीय गो रक्षा क्रांति के प्रेरक संत गोपाल दास ने योग गुरु बाबा रामदेव पर आरोप लगाया कि केंद्र में सरकार बदलते ही उनके सुर भी बदल गए हैं। यहां पत्रकार वार्ता में संत गोपाल दास ने बताया कि 28 अप्रैल को वह गोरक्षा आंदोलन को समर्थन देने की मांग को लेकर बाबा रामदेव से मिलने गए। ताकि वह भी केंद्र सरकार पर दबाव बना सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव उनसे नहीं मिले। यही नहीं दर्जनों गो भक्त जब बाबा रामदेव के दरवाजे पर खड़े थे, तभी अचानक पतंजलि के सुरक्षा कर्मियों ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। साथ ही गो रथ भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं: