देहरादून, 02 मई, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज भारतीय जनता पाटी (भाजपा) विधायक भीमलाल आर्य की सदस्यता रद करने संबंधी भाजपा की याचिका को निरस्त कर दिया। श्री कुंजवाल ने याचिका पर अपना निर्णय देते हुए कहा कि श्री आर्य पर उनकी पार्टी द्वारा व्हिप का उल्लंघन करने संबंधी लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं, इसलिए याचिका निरस्त की जाती है और विधायक आर्य की सदस्यता बरकरार रहेगी।
दूसरी तरफ भाजपा ने इस निर्णय पर तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विधानसभा अध्यक्ष का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। गौरतलब है कि मार्च महीने में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के नौ विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया था। इस बीच भाजपा के एक विधायक भीम लाल आर्या की सदस्यता रद करने के लिए स्वयं भाजपा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष से संस्तुति की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें