शीर्ष न्यायालय का अपनी निगरानी में शक्ति परीक्षण का सुझाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

शीर्ष न्यायालय का अपनी निगरानी में शक्ति परीक्षण का सुझाव

sc-suggests-conducting-floor-test-in-uttarakhand-under-its-supervision
नयी दिल्ली, 03मई, उच्चतम न्यायालय ने अपनी देखरेख में उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराये जाने का केन्द्र को आज सुझाव दिया। मामले की सुनवायी कल तक के लिए टाल दी गयी है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और शिवकीर्ति सिंह की खंड़पीठ ने अटाॅर्नी जनरल मुकुल रहतोगी से कहा कि वे उत्तराखंड़ में शीर्ष न्यायालय की देखरेख में शक्ति परीक्षण की संभावनाओं पर निर्देश लें और केन्द्र की राय से न्यायालय को कल तक अवगत कराए। न्यायालय ने मामले की सुनवायी बुधवार तक के लिए टाल दी। 

न्यायालय ने उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केन्द्र की 22अप्रैल को दायर याचिका पर यह आदेश दिया। इससे पहले शीर्ष अदालत ने कहा था कि उत्तराखंड़ में राष्ट्रपति शासन लागू रहेगा और उसने मामले की सुनवायी तक शक्ति परीक्षण पर रोक लगा दी थी। शीर्ष न्यायालय ने नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले पर 27अप्रैल तक रोक लगा दी थी और इसके बाद अगले आदेश तक रोक को आगे बढ़ा दिया था। राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस का जश्न शुरू ही हुआ था कि उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के शीर्ष न्यायालय के फैसले ने उनकी खुशियों पर तुषारापात कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: