नयी दिल्ली 03 मई, विवादित अगस्ता हेलिकॉप्टर सौदा मामले में पूछताछ के लिए पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी आज सुबह फिर केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) मुख्यालय पहुंचे। सीबीआई की उनसे पूछताछ का यह दूसरा दिन है। श्री त्यागी से सीबीआई के अधिकारियों ने कल लगभग पूरे दिन पूछताछ की थी और उन्हें छत्तीस अरब रुपए के इस कथित घोटाले के आज फिर पेश होने को कहा था। पूछताछ के बाद कल देर शाम एजेंसी के मुख्यालय से निकलते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया था और उन्होंने उनसे लगभग दस घंटे तक हुई पूछताछ के सिलसिले में सवालों की बौछार कर दी थी लेकिन श्री त्यागी चुप्पी साधे रहे और केवल इतना ही कहा कि उन्हें जो कुछ कहना था वह उन्हें(अधिकारियों) को बता चुके हैं।
श्री त्यागी पर 12 हेलिकॉप्टरों के सौदे को उसकी शर्तों में फेरबदल करके इटली की प्रमुख रक्षा कंपनी फिनमेकानिका और उसकी ब्रिटिश सहायक कम्पनी अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने का आरोप है। श्री त्यागी को इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारक अधिनियम के तहत सम्मन किया था। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व वायुसेना उपप्रमुख जे एस गुजराल से भी शनिवार को पूछताछ की थी। जब अगस्ता वेस्टलैंड समझौता हुआ था, उस समय वह खरीद विभाग के प्रभारी अधिकारी थे। श्री त्यागी तब संदेह के दायरे में आए जब इटली की एक अदालत ने कई मौकों पर उनके नाम का उल्लेख किया। इस अदालत ने अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप में कई शीर्ष अधिकारियों को सजा दी थी। इसके बाद सीबीआई ने श्री त्यागी, उनके तीन रिश्तेदारों और यूरोपीय बिचौलियों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें