महात्मा गांधी नरेगा तथा सांसद निधि के अभिसरण से होगा
- शमशान घाटांे मे टीनशेड निर्माण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाँ. आर.आर. भांेसले ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र. तथा सांसद निधि के अभिसरण से विकास खण्ड सीहोर की ग्राम पंचायत शिकारपुर के ग्राम खूटियाखेडी मे 1.07 लाख, विकास खण्ड इछावर की ग्राम पंचायत सतपिपलिया के ग्राम गोराखेडी तथा सतपिपलिया मे 1.65 लाख, तथा ग्राम पंचायत बावडियानोआबाद में 0.82 लाख की लागत से शमशान घाट पर टीनशेड निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी किये गये है। संसदीय क्षेत्र विदिशा की सांसद श्रीमति सुषमा स्वराज द्वारा प्रदत्त राशि 3.00 लाख एवं महात्मा गांधी नरेगा द्वारा 0.55 लाख के अभिसरण से शमशान घाटो पर टीनशेड निर्माण का कार्य किये जाने के लिए ग्राम पंचायतों को राशि स्वीकृत की गई है।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रोजेक्ट लाइफ में युवाओं को मिलेगा रूचि अनुसार प्रशिक्षण
- युवाओं के रोजगार चयन के लिए शिविर हांेगे आयोजित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाँ. आर.आर. भोंसले ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र. अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारो के युवाओ को भारत सरकार के प्रोजेक्ट लाइफ कार्यक्रम से जोड कर रूचि अनुसार स्थाई रोजगार के प्रशिक्षण के लिए चयन हेतु जनपद पंचायतवार शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किये है। भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट लाइफ के माध्यम से अकुशल श्रमिकांे को प्रशिक्षित कर स्थाई रोजगार दिलाने के निर्देश दिये गये है। जिसमे 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके अकुशल श्रमिको को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आरसेटी एवं दीनदयाल उपाध्याय कौशन उन्नयन केन्द्र के माध्यम से श्रमिकों की रूचि अनुसार चयन किये गये कार्य से प्रशिक्षित किया जायेगा। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत, संचालक आरसेटी एवं एनआरएलएम के परियोजना अधिकारी को आयोजित शिविरांे मे उपस्थित होेकर 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके प्रत्येक श्रमिक का साक्षात्कार लेते हुये उनकी रूचि अनुसार प्रशिक्षण के लिए चयनित करने की कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से 100 दिवस का रोजगार पूर्ण कर चुके प्रत्येेक जाॅब कार्डधारी परिवार को शिविर आयोजन की सूचना दी जाये।
वित्तीय वर्ष 2015-16 मे जनपद पंचायत सीहोर मंे 388, आष्टा में 698, इछावर मे 882, बुधनी में 45 तथा नसरूल्लागंज में 1409 परिवारो ने 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है, जिन्हें प्रोजेक्ट लाइफ से जोडने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है।
इन तिथियांे मे होंगे शिविर आयोजित
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र के 100 दिवस का कार्य प्राप्त कर चुके 3422 श्रमिक परिवारों को प्रोजेक्ट लाइफ से जोडने के लिए जनपद पंचायत सीहोर मे 23 मई,16 को, जनपद पंचायत आष्टा मे 24 मई,16 को, जनपद पंचायत इछावर मे 25 मई,16 एवं 26 मई,16 को, जनपद पंचायत बुधनी मे 27 मई, 16 को तथा जनपद पंचायत नसरूल्लागंज मे 30 एवं 31 मई 16 को शिविर आयोजित किये जायेगे।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रोजेक्ट लाइफ में युवाओ को मिलेगा रूचि अनुसार प्रशिक्षण
- 100 दिवस का रोजगार पा चुके 3422 परिवारो के युवाओ के रोजगार चयन के लिए शिविर होगे आयोजित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आर.आर. भोसले ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र. अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारो के युवाओ को भारत सरकार के प्रोजेक्ट लाइफ कार्यक्रम से जोड कर रूचि अनुसार स्थाई रोजगार के प्रशिक्षण के लिए चयन हेतु जनपद पंचायतवार शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किये है। भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट लाइफ के माध्यम से अकुशल श्रमिको को प्रशिक्षित कर स्थाई रोजगार दिलाने के निर्देश दिये गये है। जिसमे 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके अकुशल श्रमिको को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आरसेटी एवं दीनदयाल उपाध्याय कौशन उन्नयन केन्द्र के माध्यम से श्रमिको की रूचि अनुसार चयन किये गये कार्य से प्रशिक्षित किया जायेगा। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत, संचालक आरसेटी एवं एनआरएलएम के परियोजना अधिकारी को आयोजित शिविरो मे उपस्थित होेकर 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके प्रत्येक श्रमिक का साक्षात्कार लेते हुये उनकी रूचि अनुसार प्रशिक्षण के लिए चयनित करने की कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत सचिवो के माध्यम से 100 दिवस का रोजगार पूर्ण कर चुके प्रत्येेक जाॅब कार्डधारी परिवार को शिविर आयोजन की सूचना दी जाये।
वित्तीय वर्ष 2015-16 मे जनपद पंचायत सीहोर मे 388, आष्टा मे 698, इछावर मे 882, बुधनी मे 45 तथा नसरूल्लागंज मे 1409 परिवारो ने 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है, जिन्हे प्रोजेक्ट लाइफ से जोडने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन तिथियो मे होगे शिविर आयोजित - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र के 100 दिवस का कार्य प्राप्त कर चुके 3422 श्रमिक परिवारो को प्रोजेक्ट लाइफ से जोडने के लिए जनपद पंचायत सीहोर मे 23.05.16 को, जनपद पंचायत आष्टा मे 24.05.16 को, जनपद पंचायत इछावर मे 25.05.16 एवं 26.05.16 को, जनपद पंचायत बुधनी मे 27.05.16 को तथा जनपद पंचायत नसरूल्लागंज मे 30.05.16 एवं 31.05.16 को शिविर आयोजित किये जायेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें