सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मई 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई)

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस संपन्न

आज शासकीय चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के एन.सी.सी. कैडेट्स एवं महाविद्यालय में प्रवेष हेतु आये छात्र/छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर विषाल रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ संस्था प्राचार्य डाॅ. व्ही.के.शुक्ल जी ने किया। रैली में शामिल विद्यार्थियों को नषा सेवन की लत और उसके स्वयं, परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुये नषे की प्रवृत्ति से बचने एवं बचाने की अपील की। तत्पष्चात् रैली भोपाल नाका से इंग्लिषपुरा, तहसील चैराहा, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसे भीड़ वाले क्षेत्रों में अपने लुभावने नारों, यथा ‘भले काम से मुंह मत मोड़ो - तम्बाकू की आदत छोड़ो’’, ‘‘तम्बाकू को जिसने गले लगाया - मौत को उसने पास बुलाया’’ तथा ‘‘नषा नाष की जड़ है’’- ‘‘देष को बचाना है नषे को दूर भगाना है’’ के माध्यम से जन सामान्य के मध्य नषे की प्रवृत्ति से बचने की जागरूकता का प्रचार प्रसार किया। रैली समापन के पश्चात इसी क्रम में महाविद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों ने स्लोगन, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से कु. दिव्या शुक्ला, सार्जेट पवन मालवीय स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में कु. स्नेहा मेवाड़ा प्रथम रही एन.सी.सी अधिकारी डाॅ.उदय डोलस एवं डाॅ. श्रीमती प्रमिला जैन के मार्गदर्षन में यह दिवस सम्पन्न किया गया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.शुक्ल ने सभी एन.सी.सी. कैडेट्स एवं अन्य छात्र/छात्राओं को तंबाकू एवं धूम्रपान संबंधी शपथ दिलायी।

नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के संबंध में निर्देश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा से कक्षा 8वीं तक की मान्यता नवीन या नवीनीकरण का अधिकार विकासखण्ड स्तर से निरीक्षण उपरांत ऑनलाईन डीईओ को भेजा जाता है किन्तु देखने में आ रहा है कि जो अशासकीय संस्थाएं आरटीई के मापदण्ड पूर्ण नहीं करती हैं उनकी भी अनुशंसा कर दी जाती है जो कि नियम विरूद्ध है।  सभी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जो अशासकीय संस्थाएं आरटीई के मापदण्ड पूर्ण करती हों उन्हीं की मान्यता नवीन या नवीनीकरण की स्पष्ट अनुशंसा के साथ भेजे। यदि इसके बाद भी कोई अशासकीय संस्था आरटीई के मापदण्ड पूर्ण नहीं करती पाई जाने पर संबंधितों के विरूद्ध एक तरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को अपने विकासखण्ड की समस्त अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा जो संस्था आरटीई के मापदण्ड पूर्ण नहीं कर रही है उसे पूर्ण कराए या संबंधित संस्था स्वतः स्कूल बंद कर दे। ऐसी स्थिति में संबंधित संस्था के छात्रों को निकटतम स्कूल में प्रवेश करा कर समस्त अभिलेख संकुल में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

sehore news
विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आज ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर से जनजागरूकता रैली निकाली गई रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता तथा प्रभारी अधिकारी राष्टीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डाॅ.दीलीप कटेलिहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गांे से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची। रैली को रवाना करते हुए सीएमएचओ ने बताया कि तंबाकू से मुंह का कैंसर होता है। इससे नपंुसकता और अंधापन जैसी घातक बीमारियां हो सकती है। इसलिए हमंे तम्बाकू का सेवन नहीं करना चाहिए साथ ही लोगों को भी तम्बाकू के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।  डॅा. गुप्ता ने जनजागरूकता रैली को इसी दिषा में एक सार्थक कदम बताया हैं। इस अवसर पर काॅलेज एवं स्कूल स्तरीय छात्र-छात्राओं की निबंध, नारे लेखन प्रतियोगिता व तम्बाकू निषेध पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अलावा विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.कटेलिहा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन,जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी, उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला किषोर न्याय बोर्ड की सदस्य प्रेमलता राठौर, वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष व नषामुक्ति कार्यक्रम के संयोजक श्री कमलेष दोहरे, केन्द्रीय विद्यालय से व्याख्याता व काउंसलर श्री हुरमाडे, प्राचार्य ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र श्रीमती विभा मिश्रा, डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव तथा जिला मीडिया सलाहकार शैलेष कुमार ने कार्यषाला में अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रषिक्षु ए.एन.एम.अर्चना नंदमेहर, द्वित्तीय छात्रा पूनम चैधरी व तृतीय स्थान सुरेखा बकारिया ने प्राप्त किया वहीं नारे लेखन प्रतियोगिता ने प्रथम छात्रा महक चतुर्वेदी, द्वित्तीय छात्र शुभम पाण्डे व तृतीय स्थान आदित्य श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रषस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यायल सहित विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिन्हें प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत तम्बाकू निषेध पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्रओं सहित अतिथियांे तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए तथा तम्बाकू के विरूद्ध जन अभियान छेडने का संकल्प लिया। विचार गोष्ठी में पहंुचे अतिथियों का स्वागत उप मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: