स्टार्टअप प्रीमियर लीग का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 मई 2016

स्टार्टअप प्रीमियर लीग का समापन

start-uo-premire-ends
नई दिल्लीः देश में क्रिकेट का खुमार परवान है और इस जोश को पूरा करने के लिए, प्रमुख व्यापार खोज व विशेषाधिकार मंच क्रोनिट ने हाल ही में स्टार्टअप प्रीमियर लीग का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के स्टार्ट-अप को एकसाथ मिलकर बल्लेबाजी करने का शानदार अवसर प्रदान किया गया! टॉप फाइनल में आने वाले स्टार्टअप ओवाईओ रूम्स था। अंतिम मैच विजेता आजतक था, जो इस कार्यक्रम के लिए मिडिया पार्टर्नर है। क्रोनिट द्वारा आयोजित तीन-दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम में कई प्रमुख स्टार्ट-अप देखे गयें जैसे ओवाईयो रूम्स, मोबिक्विक, शोपक्लूज, अर्बनक्लैप, फास्टफोक्स, लिटिल और नियरबाय (पूर्व ग्रूपन) ने क्रिकेट मैदान को परस्पर उच्च सम्मान की प्रतिष्ठा चुनाव के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम को गुङगांव ‘अभी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स’ में आयोजित किया गया ताकि खेल के माध्यम से भारतीय उद्यमी समुदाय भी सफलता हासिल करने का जश्न मना सकें।   

कार्यक्रम की सफलता पर टिप्पणी करते हुए, समीर ग्रोवर, संस्थापक, क्रोनिट, ने कहा कि, “क्रेकट एक ऐसा जूनून है जो सभी भारतीयों को भौगोलिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से जोङता है। इसलिए हमने कुछ देश की सर्वाधिक कारगर उपक्रमों को एक साथ लाने का माध्यम, खेलकूल का चयन किया और इस युवा व प्रगतिशील भारतीय स्टार्टअप उद्योगों का जबरदस्त विकास माना जाता है। हमने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कुछ अतुल्य सौहार्द व साहस को देखा है, जिसमें वर्तमान शक्ति छिपी हुई और और भारतीय उद्यमिता का भावी कार्यक्षेत्र है। इस पिच में क्रियान्वित टूर्नामेंट में भाग लाने वाले लोगों के उत्साह का फैसले करने पर, भारतीय स्टार्टअप ही दृढ़ रूप से टिके रहे। हम इस एसपीएल को जबरदस्त सफलता दिलाने के लिए प्रत्येक प्रतिभागियों को बधाई व धन्यवाद देते हैं।”   

देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित स्टार्टअप के कई कारोबारियों ने इस विशिष्ट खेलकूद कार्यक्रम में उपस्थित होने से, क्रोनिट के एसपीएल ने आनंद सहित व्यावसायिकता में स्टार्टअप एकीकरण विधि की विशेषता बताये। उद्यमियों को एक आनंदायक खेल में जोङने की इस पहल का प्रतिभागी उद्यमियों ने प्रशंसा की और वे अपने बोर्डरूम से बाहर परिवर्तन के लिए आरामदायक अखाङे का आनंद ले सकें।  

कोई टिप्पणी नहीं: