सीईपीसी चुनाव में शर्मा गुट सभी पर भारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 मई 2016

सीईपीसी चुनाव में शर्मा गुट सभी पर भारी

  • उमेश गुप्ता लगातार 7वीं, वासिफ अंसारी 2वीं, व संजय गुप्ता पहली बार निर्वाचित 

cpi-election-
नयी दिल्ली (सुरेश गांधी )। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) का पहली बार आॅनलाइन चुनाव सकुशल संपंन हो गया। घोषित परिणाम में शर्मा गुट का पलड़ा गर्ग गुट पर भारी रहा। कहा जा सकता है शर्मा गुट एक अरसे से सीईपीसी में अपना कब्जा जमाएं हुए है। गुरुवार को चुनाव अधिकारी एवं सीईपीसी निदेशक शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में एक बार फिर शर्मा गुट बिजयी रहा। प्रथम उपाध्यक्ष पद के लिए राजा शर्मा व प्रशासनिक सदस्य के लिए उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना व वासिफ अंसारी (उ.प्र.) तथा ओपी गर्ग गुट से संजय गुप्ता निर्वाचित घोषित किए गए। उमेश गुप्ता उर्फ मुन्ना को लगातार 7वीं बार यह सफलता मिली है। राजा शर्मा को कुल 913 निर्यातक सदस्यों का समर्थन मिला। जबकि ओपी गर्ग को 545 मत ही मिला। राजा शर्मा ने 368 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गर्ग हराकर निर्वाचित घोषित किए गए। उत्तर प्रदेश के तीन प्रशासनिक सदस्य पदों पर हुए चुनाव में उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, वासिफ अंसारी तथा संजय गुप्ता ने जीत हासिल की है। जबकि काश्मीर कोटे व शेष भारत के एक एक पद पर क्रमशः मो. आशिक अहमद शेख व सुनील जैन को सफलता मिली है। पूर्व प्रशासनिक सदस्य भरतलाल मौर्य, इश्तियाक खां अच्छू, अतहर अंसारी, आलोक बरनवाल को हार का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है इस परिणाम के बाद आगामी चुनाव में शर्मा गुट ही चेयरमैन पर भी भारी रहेगा। 

श्री गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में कुल 7801 मत पड़े। प्रथम उपाध्यक्ष पद हेतु राजा शर्मा को 913 मत मिला। जबकि ओपी गर्ग को 545 मत और शैलेंदर गर्ग को 79 मत मिला। प्रशासनिक समिति सदस्य (उ.प्र.)  के लिए उमेश गुप्ता मुन्ना को 890, वासिफ अंसारी को 852, संजय गुप्ता को 776, भरतलाल मौर्य को 640, आलोक बरनवाल को 597, अतहर अंसारी को 564, इश्तियाक खां अच्छू को 122, तथा सुनील जैन को 909, राजेश जैन को 604, मो. आशिक अहमद शेख को 904, गुलाम नबी भट्ट को 618 मत मिला। इस तरह प्रथम उपाध्यक्ष पद के लिए राजा शर्मा व प्रशासनिक सदस्य के लिए उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना व वासिफ अंसारी (उ.प्र.) व संजय गुप्ता तथा मो. आशिक अहमद शेख व सुनील जैन विजयी घाषित किए गए। चुनाव का परिणाम आते ही निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान एक दूसरे को बधाई देने के सिलसिला शुरू हुआ तो देर अभी तक जारी है। परिषद के प्रथम उपाध्यक्ष सहित पांच प्रशासनिक सदस्य पदों पर गत पांच मई से 11 तक ई वोटिंग हुई थी। परिषद के नए प्राविधान के अनुसार इस बार चेयरमैन पद हेतु चुनाव नहीं हुआ। कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रथम उपाध्यक्ष को ही चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालनी है। इन सभी की जीत पर काजीपुर के मुश्ताक अंसारी, एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी, विमल बरनवाल, निशांत बरनवाल, असलम महबूब, रोहित गुप्ता, चेयरमैन आरिफ सिद्दीकी, डा एके गुप्ता, राजेश जायसवाल, बसंत हर्ष, केपी दुबे, डा अजय बरनवाल, डा पीसी दुबे आदि ने बधाई दी है।  

कोई टिप्पणी नहीं: