मूर्स के बाद स्टुअर्ट लॉ ने भी ठुकराया पीसीबी प्रस्ताव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

मूर्स के बाद स्टुअर्ट लॉ ने भी ठुकराया पीसीबी प्रस्ताव

syuart-law-refuse-to-be-paistan-coach
कराची, 05 मई, इंग्लैंड के पूर्व कोच पीटर मूर्स के बाद अास्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ ने भी पाकिस्तान के मुख्य कोच बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। पूर्व कप्तान वकार यूनुस के इस्तीफा देने के बाद से पाकिस्तान के मुख्य कोच का पद खाली पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस पद पर किसी विदेशी कोच को नियुक्त करना चाहता है जिसके लिये मूर्स से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुये इस पद को ठुकरा दिया था। 

इसके बाद पीसीबी को लॉ से भी निराशा हाथ लगी है जिन्होंने असमर्थता जताते हुये पाकिस्तान का मुख्य कोच बनने से इंकार कर दिया है। पीसीबी इंग्लैंड के एंडी मोल्स और आस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज डीन जोन्स से भी इस बाबत संपर्क में हैं। वहीं पाकिस्तानी बोर्ड की विदेशी कोचों में रूचि को देखते हुये देश के पूर्व क्रिकेटरों ने इस पद के लिये नामांकन ही नहीं दिया है। 

एशिया कप ट्वंटी-20 टूर्नामेंट और फिर भारत में हुये ट्वंटी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद वकार ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद पीसीबी ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक काे पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज लॉ फिलहाल क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) से जुड़े हैं जिन्हें आस्ट्रेलियाई टीम के जुलाई से सितंबर तक श्रीलंकाई दौरे में सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लॉ नवंबर-दिसंबर में पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया दौरे में भी पीसीबी के लिये उपलब्ध नहीं हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: