रियो में प्रत्येक भारतीय एथलीट को एक करोड़ का बीमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

रियो में प्रत्येक भारतीय एथलीट को एक करोड़ का बीमा

rio-indian-olympion-will-have-crores-insurance
नयी दिल्ली ,05 मई, इस वर्ष अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक में देश की तरफ से हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों में प्रत्येक को एक करोड़ रुपये का सुरक्षा बीमा दिया जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को बताया गया कि एडेलवेस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने रियो में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक एथलीट को एक करोड़ रुपये का सुरक्षा बीमा देने की पेशकश की है। 

आईओए ने एडेलवेस ग्रुप को रियो के लिये भारतीय दल का प्रमुख प्रायोजक बनाने की घोषणा की है। ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रूजन पंजवानी ने कहा,“ ओलंपिक ऐसी संस्था है जो दुनिया भर के लोगों को आपस की सभी दूरियों को मिटाते हुये एक साथ जोड़ता है और एक दूसरे को समझने , जानने और साथ रहने का एक शानदार मंच उपलब्ध कराता है। हमें खुशी है कि हम इस मेगा टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट पूरी प्रतिबद्धता के साथ कड़ी मेहनत करते हैं और हमारी यह पहल उन्हें प्रोत्साहन देने की दिशा में उठाया एक कदम है।” 

कोई टिप्पणी नहीं: