भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस और भाजपा में मिलीभगत : केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस और भाजपा में मिलीभगत : केजरीवाल

there-is-a-collusion-between-bjp-and-congress-on-corruption-kejriwal
नयी दिल्ली,07मई, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर घोटाला मामले में मोदी सरकार और कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में दोनों पार्टियों के बीच मिलीभगत है। श्री केजरीवाल अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से आज जंतर मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के मौके पर बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का इससे बेहतर सबूत और क्या हो सकता है कि जहां मोदी सरकार हेलीकाप्टर सौदा घोटाले के बारे में सबकुछ जानते हुए भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस बारे में न तो कोई सवाल पूछने की हिम्मत कर रही है और न ही उन्हें गिरफ्तार करने का दम रखती है । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रधानमंत्री की कथित ‘फर्जी’ डिग्री के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। 

उन्होंने कहा, ‘इतालवी अदालत के आदेश में सोनिया गांधी, अहमद पटेल, कुछ अधिकारियों तथा कांग्रेस नेताओं के नाम भी हैं लेकिन श्री मोदी में हिम्मत नहीं है कि वह सोनिया गांधी को गिरफ्तार कर लें या कम से कम इस बारे में उनसे दो सवाल ही पूछ लें। उन्होंने मोदी सरकार पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने का आरोप भी लगाया और कहा कि उनके खिलाफ सारी जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। श्री केजरीवाल ने कहा कि जमीन सौदा मामले में गड़बड़ियां होने के बावजूद श्री मोदी ने श्रीमती गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा “श्री मोदी रॉबर्ट वाड्रा को जेल क्यों नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ सीबीआई कार्रवाई करवाई लेकिन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ नहीं करायी।”उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को दिल्ली सरकार के हवाले कर दे तो वह यह दिखा देंगे कि ऐसे मामलों की जांच कैसे की जाती है। जंतर मंतर पर धरना स्थल के पास मंच पर पीएम मोदी से सवाल करते हुए एक बैनर भी लगाया गया था, जिसमें यह नारा लिखा था,‘मोदी जी हेलीकॉप्टर घोटाले में आप सोनिया जी को क्यों बचा रहे हैं।’ विरोध प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कई बार धक्का मुक्की भी हुई। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास सात रेस कोर्स रोड और श्रीमती गांधी के आवास के पास भी प्रदर्शन करने की तैयारी की थी लिहाजा वहां पहले से ही कडी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी। प्रदर्शनकारियाें को यहां पहुंचने के पहले ही रोक दिया और कई को हिरासत में ले लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: