लंदन, 07 मई, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत के स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने कहा है कि वह अगले सप्ताह पोलैंड के आंद्रेज सोल्ड्रा के खिलाफ होने वाली कॅरियर की छठी प्रोफेशनल फाइट में अपराजेय रिकार्ड को बरकरार रखते हुए नॉकआउट का छक्का लगाने उतरेंगे। प्रो मुक्केबाजी के पांच मुकाबलों में अभी तक अपराजेय रहे 30 वर्षीय विजेन्दर को भारत में डबल्यूबीओ एशिया खिताब से पहले 13 मई को सोल्ड्रा की महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना होगा। उन्होंने कहा “मैंने सोल्ड्रा की फाइट के वीडिओ देखे हैं। वह एक शानदार प्रतिद्वंदी हैं लेकिन मैं उन्हें रिंग में धूल चटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। उनके पास 16 फाइट और 81 राउंड का कहीं अधिक अनुभव है लेकिन मैं उन्हें जरुर रोकूंगा।” विजेन्दर ने कहा “मैं जानता हूं कि यह फाइट मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेरे लिए यह बेहद जरुरी है कि मैं सोल्ड्रा के खिलाफ जीत हासिल करते हुए अपना अपराजेय रिकार्ड बरकरार रखूं जिससे कि आगामी घरेलू मुकाबले में मेरे लिए राहें आसान हों। मैं यह मुकाबला जीतकर नॉकआउट का छक्का लगाने तथा उसके बाद घरेलू जमीन पर एशिया खिताब के लिए जोर लगाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”
भारतीय मुक्केबाज ने फ्रांस के अपने प्रतिद्वंद्वी मातिओज राेएर के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए कॅरियर का लगातार पांचवां नॉकआउट दर्ज किया था। इस जीत के साथ ही विजेन्दर का अगले मुकाबले के लिए उत्यसा दोगुना हुआ है। दूसरी तरफ एमेच्योर के 98 में से 82 मुकाबलों में जीत का अनुभव रखने वाले सोल्ड्रा का पेशेवर कॅरियर रिकार्ड भी बेहतर रहा है। उन्होंने 16 में से 12 फाइट अपने नाम की हैं तथा कुल 81 राउंड खेले हैं। 30 वर्षीय पोलैंड के सोल्ड्रा भी विजेन्दर के खिलाफ मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा “विजेन्दर अभी तक मेरे जैसे किसी से सामना नहीं हुआ है और 13 मई को मैं उन्हें बताऊंगा कि प्रोफेशनल मुक्केबाज से भिड़ना क्या होता है। मुझे विजेन्दर का विजय क्रम तोड़ने तथा उन्हें हराकर अपने स्वदेश भारत लौटाने में बहुत मजा आएगा। मैं बताता हूं कि क्या करुंगा, मैं उन्हें अपने ताकतवर प्रहारों से नॉकआउट कर दूंगा। आप बस मुझे देखिएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें