मधुबनी। जिले में एकबार फिर दहेज़ लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को ज़िंदा जलाने का प्रयास किया, लेकिन कहते है कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई', ये मामला राजनगर थाने के केबान गांव का है। जहां सुनीता देवी को उसके ससुरालवालों ने जलाकर मार देने का प्रयास किया, लेकिन सुनीता ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने बताया की पिछले कई दिनों से उसे ससुराल वाले काफी प्रताड़ित कर रहे थे, उसे खाना भी नही देते थे। बल्कि बाकी लोगों का जूठन उसे दिया जाता था। उसे बार-बार अपने मायके से रुपया मांगने को कहा जाता था। आज सुबह ससुराल वालों ने पहले सुनीता का मोबाईल ले लिया, फिर उसके साथ मारपीट की। और घर में रखे केरोसिन को डालकर आग लगा दी।
वहीं आग की लपटों से घिरी सुनीता ने कमरे का दरवाजा पीटा, तो दरवाजा खुल गया। जिससे वो बाहर आ गई, बाहर आने के बाद घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वहीं वारदात की जानकारी सुनीता के पिता को हुई, तो वह तुरन्त वहां पहुंचे। और सुनीता को मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मधुबनी सदर अस्पताल में पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें