- 13 जून से अनिष्चितकालीन काॅलेज बंद करायेगें छात्र
पटना, 12 जून। आर्ट काॅलेज में जारी आंदोेलन के 41 वें दिन छात्रों ने आर्ट काॅलेज बचाओं संघर्ष मोर्चा के बैनर तले समकालीन कला एवं प्रतिरोध विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया इस विषय पर अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ कला समीक्षक व लेखक श्री अवधेष अमन ने कला के इतिहास पर विस्तृत प्रकाष डाला उन्होंने सत्ता के विरोध में हमेषा कलाकारों के प्रतिरोध की बात कहीं उन्होंने आगे कहा कि कलाकार का संबंध मानव सभ्यता के इतिहास से है। जब-जब देष व पूरे विष्व में मानवता के खिलाफ कोई चक्रव्यूह चली है तब कलाकारों ने आगे बढ़कर प्रतिरोध किया है। आज के भौतिकवादी युग में कलाकारों का दायित्व और बढ़ जाता है। जब सत्ता के द्वारा आम मानस के अधिकारों पर हमला बढ़ा है तब कलाकारों की एक जुटता व प्रतिरोध की जरूरत ज्यादा है।
वही व्याख्यानमाला की अध्यक्षता करते हुए आर्ट काॅलेज के पूर्ववत्र्ती छात्र व कार्टूनिस्ट गोपाल शून्या ने कहा कि जब-जब सत्ता पक्ष के द्वारा कलाकारों पर हमला बढ़ा है। तब-तब कलाकारों ने कला के माध्यम से जबर्दस्त संघर्ष किया है। उन्होंने आर्ट काॅलेज में जारी आंदोलन व काॅलेज अस्मिता को बचाने के लिए कलाकारों रंगकर्मियों, लेखकों व साहित्यकारों को आगे आने का अपील किया है। आज के व्याख्यानमाला में पत्रकार पुष्पराज, ए.आई.एस.एफ. राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाष गौरव, राकेष कुमार, आदित्य कुमार, ए.सी.एस.एफ. के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी, मुकेष कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, विषेन्द्र कुमार आइसा के सुधीर कुमार, दिषा के भास्कर सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें