- आइसा फूंका बी.पी.एस.सी. चेयरमेन का पुतला, सरकार तिथि बढ़ाये नहीं तो होगा उग्र आंदोलन ।
- आगे की रणनीति को लेकर कल 2 बजे पटना काॅलेज में होगी बैठक, ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार होंगे शामिल।
पटना, 15 जून। बी.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने को चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज ए.आई.एस.एफ. और आइसा ने संयुक्त रूप से बी.पी.एस.सी. चेयरमैन का पुतला फूंका, छात्रों ने कारगिल चैक पर पुतला फूंका । पुतला दहन के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए । आकाष गौरव, आकष कष्यप ने कहा कि लगातार छात्र बी.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर एक महिने से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार छात्रों की मांगों पर कार्रवाई न करते हुए लाठीचार्य करवा रही है, जो चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा कि बी.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने, नही ंतो छात्र उग्र आंदोलन को विवष होगे। कल बी.पी.एस.सी. मामले पर चल रहे आंदोलन की रणनीति को लेकर पटना काॅलेज में बैठक होगी, जिसने ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें