आकाश इन्स्टीट्यूट एशियावन पर्सन आॅफ द ईयर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 जून 2016

आकाश इन्स्टीट्यूट एशियावन पर्सन आॅफ द ईयर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया

akash-institute-award
नई दिल्ली, डाॅक्टर तथा इन्जीनियर बनाने के लिए भारत के प्रमुख कोचिंग इन्स्टीट्यूट, आकाश इन्स्टीट्यूट तथा आकाश इन्स्टीट्यूट के ब्डक् श्री जे.सी. चैधरी को वल्र्ड टूडे बिजनेस काॅन्क्लेव 2016रू प्न्। दृ द न्यू सुपर पावर में क्रमशः विश्व के सबसे बड़े ब्राण्ड तथा विश्व के सबसे बड़े नेता के रूप में सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित समारोह 29 मई 2016 को अबू धाबी के रिट्ज कार्लटन होटल में सम्पन्न हुआ। श्री जे.सी. चैधरी को वर्ष 2015.16 के एशियावन पर्सन आॅफ द ईयर के रूप में भी सम्मानित किया गया। इस शीर्ष सम्मेलन में आबू धाबी, न्।म् में राजदूत के बाद दूतावास से न्।म् में उच्चाधिकारी भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ आॅफ मिशन एवं हेड आॅफ चान्सरी श्रीमती नीता भूषन भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

पुरस्कार को न्त्ै मिडिया कन्सल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कठिन अनुसंधान कार्य के आधार पर दिया गया था तथा इसका चयन भारत, न्।म् तथा अफ्रीका में स्थित इन्डस्ट्रीज में से किया गया। अनुसंधान पर पुनर्विचार उद्योग.केन्द्रित लेखा तथा आश्वासन, परामर्शी तथा टैक्स सेवाओं में अग्रणी नाम प्राइसवाटरहाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी किया गया था। उपलब्धि के बारे में चर्चा करते हुए, श्री जे.सी. चैधरी ने कहा, ‘‘इस प्रकार की वैश्विक पहचान प्राप्त करना आकाश इन्स्टीट्यूट के लिए गर्व की बात है। हम 1988 से मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। ये पुरस्कार युवा पीढ़ी को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में हमारे अथक प्रयासों के प्रमाण हैं। मैं इस अवसर पर अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिसने इसे सम्भव किया है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘मैं आकाश इन्स्टीट्यूट के निर्माण में तथा शिक्षा के क्षेत्र में मेरे कार्य की पहचान द्वारा व्यक्तिगत रूप से अभिभूत हूँ। मुझे विश्वास है कि यह एक महत्वपूर्ण उद्योग है जो भारत की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।’’ अन्य प्रशंसनीय लीडर जो एशियावन पर्सन आॅफ द ईयर अवाॅडर््स की प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने में सफल हुए वे हैं - मि. रिजवान साजन-चेयरमेन, दानूबे ग्रुप, मेडम ग्रेस पिन्टो - डक्ए रियान इण्टरनेशनल ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन्स, डाॅ. मुकेश बत्रा - फाउण्डर, डाॅ. बत्राज होमियोपेथी, मि. संदीप अग्रवाल - फाउण्डर, षाॅपक्लूजडाॅटकाॅम, डाॅ. सायरस एस पूनावाला-चेयरमेन आॅफ पूनावाला ग्रुप तथा मि. जैक मा - फाउण्डर एण्ड एग्जीक्यूटिव चेयरमेन आॅफ अलीबाबा ग्रुप।

मि. रजत शुकल, न्त्ै मीडिया कन्सल्टिंग पी.एल. तथा एशियावन मेगजीन के मुख्य सहयोगी, ने काॅन्क्लेव के मुख्य उद्देश्य को संक्षिप्त रूप से बताया कि, ‘‘वल्र्ड टूडे बिजनेस काॅन्क्लेव अपने आप में एक अद्वितीय है क्योंकि इसने अपने योजनात्मक निर्णयों से सम्बन्धित समस्याओं व सम्भावनाओं पर विचार.विमर्श करने के लिए प्रतिष्ठित, सक्षम तथा उभरते हुए ब्रांड व लीडर्स को एक साझा मंच प्रदान किया है, जिसके द्वारा इसने अभूतपूर्व पारस्परिक शिक्षण व विकास के पारगम्य आवरण को नवाचारात्मक रूप से खोल दिया है।’’

इस काॅन्क्लेव में विशिष्ट सम्मानीय अतिथियों तथा उच्चाधिकारियों ने भाग लिया जैसे महामहिम शेरीफ हबीब अल अवादी, फुजेराह फ्री जोन अथाॅरिटी के डायरेक्टर जनरल; मि. अब्दुल्लातिफ अब्दुल्ला अहमद अल मुल्ला, दुबई प्रोपर्टीज के ग्रुप ब्म्व्ए दुबई होल्डिंग्स; मि. मोहन जषानमल, प्ठच्ळ प्रेसीडेंट, आबू धाबी; मि. अम्मार शेख, आबू धाबी नेशनल इस्लामिक फाइनेन्स ;।क्छप्थ्द्ध के असोसिएट डायरेक्टर और मि. हरीश कुमार लाल ताहीलियानी, अरब और इंडिया स्पाइसेस के मेनेजिंग डायरेक्टर।

कोई टिप्पणी नहीं: