विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 जून 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जून)

जनसुनवाई में 270 आवेदन प्राप्त हुए 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 270 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 198 आवेदनों का निराकरण किया शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। स्वर्णकार कालोनी में रहने वाले श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ अपनी सबसे बड़ी बेटी रिषिका को गोद में लेकर आए। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि बचपन से थायराइड बीमारी से पीड़ित है और मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य नही है। उन्होंने अपनी बेटी के इलाज की व्यवस्थाएं कराने का आग्र्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष के लिए एक लाख रूपए का प्रकरण तैयार कराया। उन्होंने कहा कि बच्ची के इलाज के लिए जो आवश्यक दवाईयों की जरूरत पडे़गी उसकी पूर्ति कराई जाएगी। लटेरी के कालादेव ग्राम में निवास करने वाले श्री कामता प्रसाद अपने छह वर्षीय मास्टर विध्यांश को लेकर आएं। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र चल फिर नही सकता है। जयपुर में श्री नारायण सेवा ट्रस्ट में आपरेशन कराए जाने हेतु जिला प्रशासन से सहमति पत्र मांगा गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर ही आवेदक को सहमति पत्र प्रदाय किया। नई रोशनी एक पहल के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की खासकर पीएससी की तैयारी कर रहे युवाजनों ने पहली बार जनसुनवाई कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। नई रोशनी एक पहल की कु ममता शर्मा, कु अपूर्वा पाठक, कु सपना झिनोतिया, कु अंजली जैन, आनंद साहू, राजवीर जाट, दिनेश रघुवंशी, दिलीप पांडे और गोविन्द ने जनसुनवाई के आवेदनों पर आवेदकों द्वारा बतलाई गई समस्याओं को लिखा  जिसे लेकर आवेदक सीधे कलेक्टर श्री ओझा के समक्ष प्रस्तुत हुए है। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि ये सभी युवाजन पीएससी की लिखित परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें शासन की योजनाआंे से अवगत कराने के उद्धेश्य से निःस्वार्थ सेवाएं उनके द्वारा दी गई है। नई रोशनी एक पहल के सभी युवाजनों को इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग से प्रकाशित पुस्तिका ‘‘आगे आएं लाभ उठाएं’’ प्रदाय की गई ताकि वे शासन की तमाम योजनाओं की जानकारियों से अवगत हो सकें। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

जनप्रतिनिधियों की अवहेलना करने वाले बैठक में ना आएं-जिला पंचायत अध्यक्ष 
  • जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न

vidisha news
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिपं की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में जिपं अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आलोक जैन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा चाही गई जानकारी और उनके कार्यक्षेत्रों में होने वाले कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएं। जनप्रतिनिधिों की अवहेलना करना है तो जिला पंचायत की बैठक में आने की आवश्यकता नही है। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनहितैषी जानकारियां चाही गई है वे अविलम्ब उपलब्ध कराई जाएं। जानकारियां देने में विलम्बता होने पर संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। श्री आर्य ने कहा कि शासकीय आयोजनों के दौरान संबंधित क्षेत्र के जिपं सदस्य को भी सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए। जिसकी जानकारी बकायदा लिखित दी जाए। उन्होंने जनपद स्तरीय बैठकों में विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों की भी मौजूदगी सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की गई। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारियों पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव में अभी भी बिजली की आपूर्ति नियमित नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि  एक ही डीपी से दो पंचायतों में बिजली आपूर्ति कराई जा रही है जिसमें से एक पंचायत के द्वारा बिल जमा कराया गया है दूसरी पंचायत के द्वारा नही। इस कारण से दोनों पंचायतों को डिफाल्टर घोषित करते हुए पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति नही की गई है। श्री पवार ने ग्राम पंचायत शेरगढ़ और बापचा के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही। इसी प्रकार अन्य सदस्यों के द्वारा ऊर्जा विभाग का खण्ड स्तरीय अमले के द्वारा किए जाने वाले व्यवहार की शिकायत की। जिला पंचायत सीईओ ने आगामी बैठक में ऊर्जा विभाग के सभी जेई और एई की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही।बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार सहित समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मीसाबंदी अब लोकतंत्र सेनानी के नाम से सम्बोधित होंगे

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लोकतंत्र जयप्रकाश नारायण (मीसा,डीआईआर) राजनैतिक या सामाजिक कारणों से निरूद्व व्यक्ति) सम्माननिधि नियम 2008 के नियम 2(ग) में संशोधन किया गया है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि नवीन संशोधन की अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र में भी प्रकाशित की जा चुकी है जिसके अनुसार जिन व्यक्तियो कोे पहले मीसाबंदी के नाम से सम्बोधित किया जाता था अब ‘‘लोकतंत्र सेनानी’’ के नाम से सम्बोधित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: