नयी दिल्ली, 28 जून, रियो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई करने वाले धावक मोहम्मद अनस फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर पूर्व धावक मिल्खा सिंह और केएम बीनू के बाद भारतीय एथलेटिक्स इतिहास में तीसरे ऐसे पुरुष एथलीट बन गये हैं जिन्होंने 400 मीटर दौड़ में रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है। भारतीय नौसेना के अनस ने हाल ही में पोलैंड में एक अंतरराष्ट्रीय मीट में 400 मीटर दौड़ में 45.40 सेकेंड का समय निकालकर रियो ओलंपिक के लिये किया। अनस से पहले मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक तथा केएम बीनू 2004 के एथेंस ओलंपिक में 400 मीटर की दौड़ में उतरे थे। गत वर्ष सात मई को भारतीय नौसेना में शामिल होने वाले केरल के अनस ने जुलाई 2015 में हैदराबाद में आयोजित इंटर सर्विस चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था।
इसके बाद उन्होंने गत वर्ष ही सितंबर में अायोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी रजत पदक अपने नाम किया था। 21 वर्षीय अनस ने पोलैंड में ही अंतरराष्ट्रीय मीट में 400 मीटर दौड़ में 45.44 सेकेंड के खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में यहां हुयी फेडरेशन कप राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्होंने कालीकट यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2014 में दो बार और इंडियन यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में एक बार रजत पदक अपने नाम किया था। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अनस केरल की उस टीम का हिस्सा थे जिसने गत वर्ष राष्ट्रीय खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीता था। वहीं से उन्हें भारतीय नौसेना की स्काॅउट टीम में शामिल किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें