- एक छात्र पी.एम.सी.एच. में भत्र्ती, नहीं आया कोइ डाॅक्टर, पी.एम.सी.एच. में भत्र्ती कराने पर हुई जद्दो-जहद, मांगों की पूत्र्ति तक जारी रहेगा आन्दोलन।
पटना, 05 जून।, आर्ट कालेज के अंदर में छात्रों का अनषन आज 25 वे दिन भी जारी रहा। अनषनकारी छात्र विनोद कुमार की हालत बिगड़ने पर बुद्धा काॅलनी थाने द्वारा पी.एम.सी.एच. में भत्र्ती कराया गया। पी.एम.सी.एच. में पुलिस जब अनषनकारी छात्र को लेकर पहुंची तो डाक्टरों ने भत्र्ती करने से इनकार कर दिया काफी जद्दो-जहद के बाद अनषनकारी छात्र को पी.एम.सी.एच. में भत्र्ती किया। इसकी षिकायत पी.एम.सी.एच. प्राचार्य से कि गई प्राचार्य ने कहा कि तुरंत पी.एम.सी.एच. अधीक्षक से बात करेंगे ताकि किसी भी छात्र को कोई परेषानी न हो। वहीं अनषन पर बैठे ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार एवं कृष्णा कुमार की हालत लगातार बिगड़ रही हैं अनषनकारी छात्रों के स्वास्थ्य जाँच के लिए आज भी कोई डाक्टर नहीं पहुँचा। प्रभारी प्रचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव की बर्खास्तगी, निर्दोष छात्रों की पूर्णतः वापसी एवं पढ़ाई करवाकर परीक्षा लिए जाने को लेकर अनषनकारी छात्र अनषन पर बैठे है।
मौके पर मौजूद ए.आई.एस.एफ. के राजय सचिव सुषील कुमार राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद एवं (।ब्ैथ्), के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहाँ की पटना वि.वि. प्रषासन पूरे मसले पर पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ हैं अनषनकारी छात्रों की स्थिति रोज व रोज बिगड़ती जा रही है। लेकिन वि.वि. प्रषासन को सुध लेने की फुरसत नहीं है। वि.वि. कुलानुषासक ने वादा किया था, कक्षाओं को संचालित करवा कर 15 जून से प्रायोगिक परिक्षा पहले तथा सैद्धांतिक परिक्षा बाद में ली जायेगी। लेकिन छात्रों को गुमराह कर फर्म भरवा पहले ही परिक्षा लेने की कोषिष की जा रही है। परिक्षा वादे के मुताबिक नहीं लिए जाने पर विरोध जारी रहेगा। अनषनकारी छात्रों के समर्थन में छात्र जदयू के प्रदेष उपाध्यक्ष नवनीत कुमार व प्रदेष महासचिव मनीष यादव पहुँचे उन्होंने पटन वि.वि. कुलपति और प्राचार्य की संवदेनहीन रवैया पर आक्रोष जाहिर किया और कहा कि छात्रों की मांगों पर छात्र जदयू आंदोलन के साथ है। मौके पर ए.आई.एस.एफ. राज्य परिषद सदस्य आदित्य कुमार, पूर्व छात्र नेता जीतेन्द्र कुमार, पत्रकार पुष्पराज, रंगकर्मी अनीष अंकुर ए.आई.डी.एस.ओ. के निकोलाई शर्मा दिषा के विवेक कुमार, पूर्ववत्र्ती छात्र रणवीर कुमार, राकेष कुमार, तत्कालीक छात्र रमाकान्त जी, चंदन कुमार, अमित कुमार, दषरथ, अजय, विपीन, नितेष, सुनील आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें