पटना, 06 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह के नेतृत्व में भाकपा, माकपा, और कई जनसंगठनों के दर्जनों प्रतिनिधियों ने पटना कला एवं षिल्प महाविद्यालय के अनषकारी छात्रों से मुलाकात कर उनका कुषल-क्षेम पूछा और उनकी वाजिव मांगों का समर्थन करते हुए पटना विष्वविद्यालय के कुलपति, स्थानीय प्रषासन, राज्य सरकार और कुलाधिपति (राज्यपाल) की बेरूखी की तीव्र भत्र्सना की।
अनशनकारी छात्र-छात्राओं और उनके समर्थकों को संबोधित करते हुए भाकपा नेता ने बताया कि उन्होंने राज्य के षिक्षा मंत्री अषोक चैधरी से बातचीत कर अनषन अविलंब समाप्त कराने और छात्रों की सर्वथा उचित मांगों को मानने की सलाह दी हैं षिक्षा मंत्री ने उन्हें आष्वस्त किया कि वह सोमवार को दिल्ली से पटना लौटते ही अपने स्तर से इस मामले में पहल करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीष कुमार को पत्र लिखकर पहले ही अनषन समाप्त कराने और आंदोलकारी छात्रों की मांगे मान लेने की अपील की है। अनषनकारी छात्रों से मिलने आए वामपंथी नेताओं में श्री सिंह के अलावे भाकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य राम बाबू कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय नारायण मिश्र, सीपीएम नेता अरूण कुमार मिश्र, पटना हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएषन के अध्यक्ष योगेष चन्द्र वर्मा, एटक बिहार के सचिव अजय कुमार, सामाजिक कर्मी अश्रय कुमार वगैरह प्रमुख थे।
स्मरणीय है कि कला एवं षिल्प महाविद्यालय के छात्र प्रभारी प्राचार्य की अहंकारी मनोवृत्ति, वित्तीय अनियमितता एवं गुंडागर्दी के खिलाफ एक महीने से ज्यादा अवधि से संघर्षरत है और उनके अनषन का आज पच्चीस वाँ दिन है। बीच-बीच में उनकी हालत बिगड़ने पर हस्पताल में भी भत्र्ती कराया जाता रहा है। छात्रों का अन्याय पूर्ण निलंबन वापस लेने और दुराचारी प्रभारी प्राचार्य को बर्खास्त करना उनका प्रमुख मांगे हैं। परंतु कुलपति कान में तेल डाले बैठे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें