नयी दिल्ली, 26 जून, कांग्रेस ने भूमि घोटाले की आरोपी हिमाचल प्रदेश की विधायक आशा कुमारी को पंजाब का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है। श्रीमती आशा कुमारी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की जगह पार्टी प्रभारी बनाया गया है। श्री शकील अहमद की जगह पंजाब के प्रभारी नियुक्त हुए श्री कमलनाथ तीन दिन के भीतर 15 जून को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन पर 1984 के सिख दंगों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने उनके प्रभारी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की थी। श्रीमती आशा कुमारी अखिल भारतीय कांग्रेस में सचिव हैं। वह हिमाचल प्रदेश में डलहौजी से विधायक हैं और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं। उन पर कई बीघा वन भूमि कब्जाने का आरोप है। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
सोमवार, 27 जून 2016
आशा कुमारी बनी पंजाब प्रभारी
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें