बिहार टॉपर्स घोटाले के साजिशकर्ता और गिरिराज में नजदीकी संबंध : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

बिहार टॉपर्स घोटाले के साजिशकर्ता और गिरिराज में नजदीकी संबंध : तेजस्वी

bachcha-rai-giriraj-have-rrelation-tejaswi
पटना 12 जून, बिहार इंटरमीडियेट टापर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता बच्चा राय का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से संबंध होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज पलटवार करते हुए कहा कि घोटाले के मुख्य आरोपी और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बीच नजदीकी और व्यापारिक संबंध हैं। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बच्चा राय की तस्वीर साझा करते हुए लिखा , “ टापर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का चित्र साझा कर रहा हॅूं। मुख्य साजिशकर्ता और केन्द्रीय मंत्री के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं जो महाविद्यालय के आयोजनों में नियमित रूप से अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देने के लिए आते रहे हैं। ” 

उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा , “लाखों लोग हमारी चुनावी रैलियों शामिल होते हैं। क्या भाजपा अपने रैलियों में शामिल होने वाले हर व्यक्ति के चरित्र की जांच करती है। एक तस्वीर के आधार पर भाजपा के नेता किसी के साथ किसी का भी संबंध जोड़ देने में माहिर हैं। इससे पूर्व भाजपा ने एक चित्र का हवाला देते हुए राजद और बच्चा राय के संबंध होने का दावा किया था। श्री यादव ने आरोप लगाते हुए कहा , “ मोदीजी के मंत्री टापर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता के साथ मिलकर एक मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री जी के प्रोत्साहन से ही संभवत: अबतक इस महाविद्यालय में गलत काम होते रहे हैं। ” 

उप मुख्यमंत्री के पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी अपने पुत्र के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा , “ अब भाजपा के नेता क्या कहना चाहते हैं। याद किजिए जब उनके एक मंत्री के घर से करोड़ों रूपये बरामद किये गये थे । आखिर वे रूपये किनके थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: