अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा के ऑर्लेन्डो में समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में हुये गोलीबारी की घटना को दर्जनों बेगुनाह लोगों का भीषण नरसंहार करार देते हुये कहा कि यह हमला आतंक और नफरत की कार्रवाई है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में आज तड़के 29 साल के एक हमलावर ने समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें में 50 लोगों की मौत हो गयी है और 53 अन्य के घायल है। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में श्री ओबामा ने कहा,“ गोलीबारी की घटना को दर्जनों बेगुनाह लोगों का भीषण नरसंहार है और यह आतंक तथा नफ़रत की कार्रवाई है। जांच के बाद और तथ्य़ निकलकर सामने आएंगे। एफबीआई इस पर काम रही है। हमने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जैसी भी जरूरत होगी, उनको उपलब्ध कराई जाए। हर मौत हमारे लिए बेहद दुखद है।”
उन्होंने कहा,“ हम इस हमले को नहीं भूल जायेंगें। यह हमला समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ उस क्लब में हुई जहां लोग दोस्तों के साथ मिलकर डांस करने आये थे और क्वालिटी टाइम बिताने आये थे। ये किसी नाइट मेयर से कम नहीं है। इस घटना में शहीद हुए लोगों के नाम और चेहरों को हम कभी नहीं भुला पाएंगे।” राष्ट्रपति ने पीड़ितों के सम्मान में अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें