बेगूसराय (बिहार) की खबर (11 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 जून 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (11 जून)

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधी गिरफ्तार

begusarai-news
अरुण कुमार ,मटिहानी,बेगुसराय।फुलवड़िया थाना,काण्ड संख्या 91/16 दिनांक 14-5-016,धारा 395 भा द वि जो दिनांक 14 मई 16 को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एन•एच•28 स्थित,रमेश सिंह के हॉट मिक्सिंग प्लांट में डकैती की घटना को अंजाम दे दिया और त्वरित गति कार्य करते हुए आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय श्री रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर काण्ड के उद्भेदन एवं काण्ड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा घटना में लुटे गये नकदी,मोबाईल की बरामदगी हेतु ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,तेघड़ा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल द्वारा उद्भेदन के दौरान घटना में अपराधियों द्वारा लुटे गये सामानों में मोबाईल,नकदी घटनास्थल पर अपराधियों से बरामद किये गये।मोबाईल एवं अन्य सामानों के साथ-साथ घटना में संलिप्त 5 कुख्यात अपराधकर्मी क्रमशः ललन कुमार पे• सीताराम महतो,सा• रैली पचमहला विंद टोली,थाना एन•टी•पी•सी•,बाढ़,जिला- पटना,नागो महतों उर्फ नागा सिंह,पे• धन्नु महतों,सा•,सुल्तानपुर मोड़,विन्द टोली,थाना-मोकामा,जिला-पटना, बबलू मण्डल उर्फ,बबलू सिंह,पे•,केदार सिंह,सा•,एकनियां,थाना-मानसी,जिला-खगडिया,मुकेश कुमार,पे• काजो सिंह,सा•-एकनियां थाना -मानसी,जिला-खगडिया, सकलदेव सिंह,पे•स्व•हरिलाल सिंह,सा•-कमरुद्दीनपुर,थाना सिंघौल ओ•पी•,जिला-बेगुसराय को गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न ज़िलों में ,लूट,डकैती,आर्म्स-एक्ट आदि सहित कई अपराधिक काण्ड दर्ज हैं तथा कई बार जेल भी जा चुका है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में घटना में स्वयं को शामिल होने की स्वीकृति के साथ घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से बताया है।छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मीयों में पु•अ•नि•,सुमित कुमार, फुलवड़िया थानाध्यक्ष।  पु•अ•नि•,राजरतन,ओ•पी० अध्यक्ष चकिया पु•अ•नि• शैलेश कुमार ओ•पी•अध्यक्ष ऍफ़•सी•आई•,पु•अ•नि• अजय कुमार अजनबी,ओ•पी•अध्यक्ष जीरो माईल,बेगुसराय जिला चिता बल थे।

ओवरब्रिज की चाहत ने दी जनता को राहत


begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।बेगूसराय लोहियानगर ओवरब्रिज का शुभारंभ रेलमंत्री,भारत सरकार सुरेश प्रभु ने सीतामढ़ी से वडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जैसे ही रिमोट दबाया ठीक उसी वक़्त बेगूसराय के सांसद श्री भोला सिंह और बेगूसराय नगर विधायक श्रीमती अमिता भूषण ने फीता काट कर ओवरब्रिज का उद्घाटन करते हुए जिलावासियों के हवाले कर दिया।तस्वीर में जिस मुस्कुराते हुए चेहरे ने उद्घाटन किया शायद उन चेहरों ने कभी जिलावासियों से ये तक नहीं पूछा होगा कि आप को ओवरब्रिज के बिना बहुत तकलीफ होती होगी क्योंकि चाहे धुप हो या बरसात आप को मिनटों से घण्टों तक गुमटी पर इंतज़ार करना पड़ता है चलिए हम भी ओवरब्रिज की मांग में आपकी लड़ाई लड़ते हैं,ये तो यहां की जनता ने खुद अपनी लड़ाई लड़ कर ये ओवरब्रिज लिया है,लेकिन प्रोटोकॉल तो प्रोटोकॉल होता है,जनाब।उद्घाटन के दरम्यान नेताओं के द्वारा अपने भाषण में फिर कई सब्ज़ बाग़ दिखाए गए हैं देखें कब तक इन बातों,इन वादों को पूरा किया जाता है,हलांकि एन एच 31 का फोर लेन एवं सिमरिया पूल का सिक्स लेन बनना तय है लेकिन कितना जल्द ये बन पाता है देखना ये है।इस ओवरब्रिज से बेगूसराय की जनता को जाम से निजात तो मिला ही है साथ ही साथ आकस्मिक सेवा के दृष्टिकोण से ये वरदान साबित हुआ है।वर्षों की तपस्या का फल है ये ओवरब्रिज।इस मौके पर सोनपुर रेल मण्डल के अपर प्रबंधक श्री पी के मिश्रा ने सांसद को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।इस ओवरब्रिज की कुल लागत तकरीबन 75 करोड़ है।इस मौके पर और कई स्थानीय नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: