बेगूसराय (बिहार) की खबर (17 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 जून 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (17 जून)

दहशत में शिक्षा माफिया

begusarai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।विगत दिनों बिहार में शिक्षा घोटाले का जो शर्मनाक पर्दाफाश हुआ  उससे बिहार की प्रतिभा पर प्रश्नचिन्ह अवश्य लगा है,उसे सुधारने का तो शायद ही कोई उपाय हो लेकिन हक़ीक़ीत सामने लाकर सरकार अपनी दाग़दार दामन को अवश्य बचा सकती है।सरकारी तंत्रों की मौजूदगी के बावजूद बिहार इंटरमीडियट काउंसिल के सचिव लालकेश्वर व् उनकी पत्नी का फरार हो जाना और फरार ही रहते हुए उनका ना मिलना और सरकार का ये कहना कि ढूंढ रहे हैं निश्चित रूप से सरकारी तंत्र की विफलता का या विफलता के नाटक को इंगित करता है,खैर।हालाँकि ये मामला इन दिनों अख़बार की सुर्खियों में छाया रहा लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात जैसे हो गया।सरकार के इस रवैये से इतना तो हुआ कि बेगूसराय ज़िला के शिक्षा माफियाओं के माथे पर चिंता की गहरी लक़ीरें अवश्य खींच गई,अगर सरकार 2009-2010 से 2015 तक के बिहार टॉपरों की सूचिवद्ध जांच करायें तो शायद परिणाम बहुत ही शर्मनाक और भयावह आएगा लेकिन कराय कौन क्योंकि किसी ना किसी रूप में,प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में,इनका सरोकार,सरकार या सत्ता के गलियारे से है लेकिन कौन जाने भूलवश भी कोई ईमानदारी दिखा गया तो क्या होगा?कुछ शिक्षा माफियाओं को और फरार होना होगा अपने संतति के साथ फिर सत्ता के गलियारे में थोड़ी तू-तू में-में होने के बाद स्थिति पूर्वत हो जायेगी जैसा कि आज तक का रिकॉर्ड रहा है।सरकार को कम से कम शिक्षा के प्रति बेईमान नहीं होना चाहिए और शिक्षा को सिर्फ वोट की राजनीति से अलग करने मात्र से इसमें आमूल चूल परिवर्तन हो जाएगा।हे राजनेताओं युवा देश का भविष्य होता है अपने भविष्य को अवश्य बचा लो,देश रहेगा तो आप शासक रहेंगे।

प्रशासन को खुली चुनौती देते टेक्सी चालक

अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।नगर के नागिरकों को स्टंट यात्रा करने की खुली छूट दे रखी है प्रशासन ने और प्रशासनिक अपंगता का पूरा फायदा उठा रहे है टेक्सी चालक।चाहे किसी भी रूट में जाइए,बरौनी बेगूसराय,हाथीदह-बेगूसराय,मंसूरचक-बेगूसराय, तेघड़ा-  बेगूसराय, बछवाड़ा-बेगूसराय या तिनमुहानि (सिंहपूर बलहपुर)- बेगूसराय सभी रूट में ओवर लोडिंग की समस्या आम बात है,ओवर लोडिंग भी ऐसा कि जान जोख़िम में डाल कर यात्री यात्रा करते हैं और ज़िला परिवहन विभाग अपने ए सी केबिन में बैठकर काग़ज़ पर हस्ताक्षर करने में व्यस्त है।इस बावत ज़िला परिवहन पदाधिकारी से पूछने पर बताया कि ओवर लोडिंग की समस्या है मैं मानता हूँ,इसकी जांच अब शुरू करने की योजना बनाई जायेगी,आगे बताया कि इसमें जागरूक करने की भी आवश्यकता है जो नहीं हो पाता है और यात्री को भी इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है लेकिन इसमें स्थानीय लोगों की भी समस्या है जो टेक्सी चालक को बाध्य करते हैं जिस वजह से ओवर लोडिंग की समस्या है।सबसे अहम बात पुलिस विभाग की शिथिलता भी है।ज़िला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने आश्वस्थ किया कि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जायेगी।अब देखना ये है कि कब तक इन समस्याओं से निजात मिल पाता है ज़िला वासियों को।

कोई टिप्पणी नहीं: