- चीखने-चिल्लाने पर भी नहीं पहुंचा कोई मददगार, घटनास्थल के लोगों ने कहा, नहीं कोई जानकारी, बदमाश भागने में सफल रहे
- मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
भदोही (सुरेश गांधी )। हौसला बुलंद बदमाशों ने शुक्रवार को भदोही में पकरी रेलवे तिराहे के पास सुभाष नामक कालीन निर्यातक का चार लाख रुपये नगदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना को बाइक सवार बदमाशों ने चाके से धमकाकर अंजाम दी। निर्यातक के मुताबिक वारदात के वक्त उसने काफी शोरगुल मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिए मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक कालीन निर्यातक का कहना है कि दोपहर में वह स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से चेक द्वारा चार लाख रूपये निकालकर वापस कालीन कंपनी जा रहा था। तिराहा के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। बाइक रुकते ही बदमाशों ने चाकू से धमकी दी और बैग छीन लिया। घटना के बाद कालीन कारोबारी ने चिल्लाते हुए बदमाशो का कुछ दूर तक पीछा किया। लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। यही बात लोगो के गले नही उतर रही है। जबकि कालीन निर्यातक का प्रतिष्ठान उसी मार्ग पर है। लोग उसे जानते-पहचानते है। सिविल लाइन स्थित आदर्श कालीन एक्सपोर्ट के सुभाष केशरी का कहना है कि वह अपने चचेरी भाई आशीष केशरी के साथ भदोही नगर के पंजाब नेशनल बैंक से चेक द्वारा चार लाख रूपया निकालकर वापस सिविल लाइन अपने कालीन कंपनी पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल आशीष केशरी चला रहा था। जबकि बैग में पैसा टांगकर पीछे सुभाष केशरी बैठा था। जैसे ही वह बैंक से थोड़ी दूर पकरी तिराहा स्थित रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा था तभी दो अज्ञात पल्सर सवार बदमाशो ने आगे बाइक खड़ी कर चाकू से उसके बैग का पट्टा काट दिया और बैग लेकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद भूषण पाण्डेय सहित क्राइम ब्रांच की टीम व भदोही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर पंजाब नेशनल बैंक व एक होटल की सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद भूषण पाण्डेय ने कहा कि शीघ्र ही लूट का पर्दाफाश होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें