बेगूसराय (बिहार) की खबर (28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 जून 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (28 जून)

दियारा क्षेत्र में प्रशिक्षित हुए बच्चे

begusarai news
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय।दियारा क्षेत्र ज़िला का एक ऐसा क्षेत्र है जहां विकास की रौशनी अभी तक ढंग से नहीं पहुँच पाई है,लेकिन वहां खेती की बदौलत,अपने मिहनत की बदौलत संपन्नता दस्तक देती है।दियरा क्षेत्र में एक आम कहावत है,"दीरा छीकै हीरा" बात सच भी है,उसी दियारा क्षेत्र के मंसेरपुर गाँव में मध्य विद्यालय मंसेरपुर के बच्चों को अग्नि दुर्घटना एवं उससे बचाव के लिए मॉक ड्रिल करवा गया बलिया अग्निसाम प्रभारी जवाहर प्रसाद दास के द्वारा।इस मॉक ड्रिल से बच्चों को विपरित परिस्थिति में आग दुर्घटना से बचने में काफी मदद मिलेगी,प्रशिक्षित बच्चों में अग्न कुमार,नमन कुमार,नेहा कुमारी,शिवम् कुमार,आशुतोष कुमार आदि ने  प्रशिक्षण लिया।प्रशिक्षित करने में विजय,रणधीर एवं मनीष भी थे।


निर्ममता पूर्वक हत्या से इलाक़े में सनसनी

अरूण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने एक ही परिवार के तीन तीन व्यक्तियों की हत्या पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है।घटना नगर थाना इलाके के महमदपुर मोहल्ले की है।मोहल्ले के अमित कुमार अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी और तीन साल के पुत्र आर्यन के साथ घर के छत पर सोया था।आज सुबह उन तीनों का खून से लथपथ लाश घर के छत पर मिली।सोमवार की देर रात अपराधियों ने सोये अवस्था में ही तीनों का गला रेतकर तथा शरीर के कई जगहों पर तेज धारदार हथियार से वार कर निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया।आज सुबह 6 बजे जब वह छत के नीचे नहीं आया तब उसका भाई उन्हें जगाने गया तब घटना की जानकारी मिली।घटना की सूचना पर सदर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी है।मृतक अमित जमीन के खरीद- बिक्री का काम करता था और घर पर ही सरस्वती कोचिंग संस्थान नाम से कोचिंग चलाता था।शुरूआती जांच में  जमीन खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़ी अदावत को ही हत्या का कारण माना जा रहा है।घर में मृतक का छोटा भाई और बीमार मां अपने कमरे में ही सोये हुए थे लेकिन उन्हें घटना की भनक नहीं लग सकी।घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है और एक साथ हुई तीन-तीन हत्या ने पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं।पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्कावयर्ड और फॉरेंसिक जांच की टीम बुला रही है।मृतक का नाम,अमित कुमार,पत्नि,मृतिका प्रियंका,मृतक पुत्र तीन वर्ष का आर्यन।इस घटना का काण्ड संख्या 307/16है,पूछताछ के लिए पप्पु सिंह,सा• बड़ी एघु को लाया गया है।आगे पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है।नगर थानाध्यक्ष मो•अली साबरी के कथनानुसार जल्द से जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।सामाचार प्रेषण तक इतनी ही जानकारी प्राप्त हुई है।

पांच विधायक महरूम हैं जनता के दुःख-दर्द से

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। काफ़ी लम्बे समय के बाद स्वास्थ्य प्रशासन,ज़िला प्रशासन,एवं जनप्रतिनिधि को ज़िला की जनता के स्वास्थ्य की चिंता हुई और जागरूकता दिखाने के क्रम में 27 जुलाई को ज़िला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विजय कारगिल भवन में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सह बेगूसराय के सांसद माननीय डॉ भोला सिंह ने कहा कि बैठक में सिर्फ दो विधायकों की उपस्थित काफ़ी दुःखदाई है।स्वस्थ्य विभाग ने,जागरूकता एवं स्वास्थ्य के प्रति नजरिया को चलचित्र के माध्यम से दिखाने की कोशिश की तो सांसद महोदय ने कहा ये तो एक नाटिका है ,कहां कितने स्वास्थ्य कर्मी हैं और कहां क्या विकास हुआ या हो रहा है जानकारी दें।उक्त बैठक में नगर विधायक,मटिहानी विधायक,साहेबपूर कमाल विधायक,चेरियाबरियारपूर विधायक एवं तेघड़ा विधायक की अनुपस्थिति इस बात को साबित करती है कि उनको अपने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की चिंता बिल्कुल नहीं है,खैर।बखरी विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को घेरते हुए कहा कि जब भी किसी चिकत्सक की शिकायत की जाती है तो सिविल सर्जन ने क्या जांच और उस पर क्या कार्रवाई की जाती है पता नहीं चलता है।"विधायक जी ने बहुत ही सही सवाल किया था मगर जवाब सही नहीं आ सका,आय भी कैसे क्योंकि इस पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है साहेब।"बछवाड़ा विधायक ने कहा कि मरीजों को सही खाना नहीं मिलता है।"सच बताऊँ तो ऐसी ऐसी सौ बैठकों के बाद भी कुछ भी सुधार नहीं हो पायेगा।ऐसे ऐसे हज़ारों निर्देश ज़िला पदाधिकारी के सचिवालय से निकलता है और वहीं तक सिमित हो कर रह जाता है,अगर उस निर्देश का पालन शुरू हो जाय तो इस तरह की बैठक करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी,ज़िला जन्नत में तब्दील हो जाएगा साहेब।"बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रभारी,चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्वास्थ्य केन्दों में गठित रोगी कल्याण समितियों की बैठक बुलाएं,जिसमें स्थानीय विधायक एवं क्षेत्र अंतर्गत सभी मुखिया को भी आमन्त्रित करें और उक्त बैठक की सूचना सभी जनप्रतिनिधि को एक सप्ताह पहले दे दें।सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि पी एच सी में रोगियों को पथ्य आपूर्ति की समीक्षा कर अगले बैठक में प्रतिवेदित करें।ज़िला में 30 एम्बुलेंस में 12 ख़राब हैं,ज़िलाधिकारी ने शीघ्र ही ठीक कर चालू करने की बात कही,"इस बैठक से पूर्व, ज़िलाधिकारी महोदय इस बात से बेख़बर थे कि एम्बुलेंस की क्या स्थिति है?"इस समिति को गठित करने का मुख्य उदेश्य ये है कि ज़िला वासियों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उलब्ध हो सके,"इससे तो ये साबित होता है कि इसके पूर्व जो स्वास्थ्य कार्यक्रम था वो कारगर नहीं था।" जिलाधिकारी,बेगूसराय ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं सिविल सर्जन बेगूसराय ने धन्यवाद ज्ञापन किया,बैठक में नव निर्वाचित ज़िला पार्षद अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ़ रविन्द्र चौधरी,डी एस,डॉ आनन्द नारयण शर्मा,ज़िला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: