पटना 03 जून, बिहार में इंटर की आर्ट्स टॉपर रूबी कुमारी को छोड़ कर साइंस और आर्ट्स में शीर्ष पर रहे अन्य 13 परीक्षार्थियों ने आज दोबारा अपनी योग्यता की परीक्षा दी । इस वर्ष हुई इंटर की परीक्षा में साइंस और आर्ट्स में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 14 में से 13 परीक्षार्थियों ने आज अपनी योग्यता साबित करने और शीर्ष स्थान को बनाये रखने के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में लिखित परीक्षा देने के बाद साक्षात्कार का भी सामना किया। आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर रूबी कुमारी इस परीक्षा में भाग लेने नहीं पहुंची । परीक्षा में छात्र-छात्राओं से 5 सवाल के जवाब पूछे गए हैं। बताया गया है कि यदि परीक्षार्थी तीन सवालों का जवाब देने में कामयाब नहीं रहे तो उनका इंटर का परीक्षाफल रद्द कर दिया जाएगा और उसके बाद फिर से टॉपरों की सूची जारी होगी ।
गौरतलब है कि एक निजी समाचार चैनल ने इंटर आर्ट्स की टॉपर छात्रा रूबी राय और विज्ञान के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का साक्षात्कार लिया था जिसमें रूबी ने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बताया था और कहा था कि इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है, जबकि सौरभ श्रेष्ठ को इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन के संबंध में भी जानकारी नहीं थी । मीडिया में खबर आने और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई । बाद में सरकार के निर्देश पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टॉपरों का दोबारा परीक्षा और साक्षात्कार लेने का फैसला किया । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है । जांच कमेटी आज की परीक्षा के नतीजे को देखने और हैंडराइटिंग का मिलान करने के बाद अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगा । परीक्षा समिति सभी परीक्षार्थियों की कॉपियां पहले ही मंगवा चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें