नीतीश में है नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने की क्षमता : मरांडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 जून 2016

नीतीश में है नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने की क्षमता : मरांडी

babu lal marandi
पटना 03 जून , झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबू लाल मरांडी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की और कहा कि उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने की क्षमता है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए यहां पहुंचे श्री मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत प्रशंसनीय काम कर रहे हैं । उनका केंद्र में भी विभिन्न मंत्रालयों में काम करने का अनुभव रहा है और इसलिए उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार में निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प बनने की क्षमता है । श्री मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: देश में सिर्फ अकेले राज करना चाहती है । भाजपा आज जिस विचारधारा को आगे बढ़ा रही है वह देश हित में नहीं है । इसलिए भाजपा विरोधी शक्तियों को एकजुट करने की कोशिशें हो रही है और लोग इकट्ठा भी हो रहे हैं । उनसे जब यह पूछा गया कि भाजपा विरोधी दलों का नेतृत्व कौन करेगा इसपर उन्होंने कहा कि जब नेता साथ आयेंगे तब इसका फैसला हो जायेगा ।

झारखंड झारखंड विकास मोर्चा के नेता श्री मरांडी ने जनता दल यूनाइटेड :जदयू: में अपनी पार्टी के विलय के सम्बंध में पूछे गये सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और सिर्फ इतना कहा कि इस संबंध में जो कुछ प्रगति होगी उसकी जानकारी मीडिया को दे दी जायेगी । गौरतलब है कि श्री मरांडी की पार्टी का जदयू में विलय को लेकर काफी दिनों से अटकलें लगायी जा रही है । पिछले माह ही श्री नीतीश कुमार की श्री मरांडी से झारखंड में मुलाकात हुई थी और अब श्री मरांडी श्री कुमार से मिलने पटना आये हैं । बाद में श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी । झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने पूर्ववर्ती बिहार राज्य के जो जिले झारखण्ड राज्य में चले गये हैं, उन जिलों से संबंधित कैडस्ट्रल एवं रिविजनल सर्वेक्षण मानचित्रों को झारखण्ड राज्य को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया । 

श्री मरांडी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखण्ड राज्य में पूर्ववर्ती बिहार के जो जिले चले गये हैं, उस जिले से संबंधित राजस्व ग्रामों के कैडस्ट्रल/रिविजनल मानचित्रों की मूल प्रतियों को झारखण्ड राज्य को स्थानांतरित किया जाये। उन्होंने यह बिहार की ओर से झारखण्ड राज्य के लिये अच्छी भावना का प्रदर्शन होगा और उम्मीद है कि इसी भावना से दोनों राज्यों के बीच अन्य लंबित मुद्दों को भी सुलझाया जा सकेगा। बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी के अलावा विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार व्यासजी, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा और मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: