इलाहाबाद, 12 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती नदी के पावन संगम पर उत्तर प्रदेश में अगले साल पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आज संकल्प लेने के साथ 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये भी पार्टी के कमर कसने का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टीजनों का आह्वान किया कि वे नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप के साथ जनता के बीच जाकर दो साल के मोदी सरकार के कामकाज का प्रचार करें और 2019 में लोकसभा के चुनावों में पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिये कमर कस लें। कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र में मंच पर प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के साथ पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में कांग्रेस तेजी से क्षीण हो रही है। उस पार्टी के निष्ठावान लोग अब बाहर जाने लगे हैं। कांग्रेस का ऐसा हश्र विकास के मार्ग में बाधा डालने के कारण हुआ है। उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का उल्लेख किया और कहा कि ऐसा कांग्रेस के क्षरण के कारण नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण, सरकार के काम और पार्टी नेतृत्व के आचरण से हो रहा है।
रविवार, 12 जून 2016
भाजपा ने फूंका, 2019 आम चुनावों की तैयारियों का बिगुल
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें