नयी दिल्ली 12 जून, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता गुलाम नबी आजाद तथा कमलनाथ को नयी जिम्मेदारी सौंपी है । पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री आजाद को उत्तर प्रदेश और श्री कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कमलनाथ पंजाब के अलावा हरियाणा में भी पार्टी मामलों को देखेंगे । सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले वर्ष होने वाले चुनावों को देखते हुये वहां संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के लिये यह कदम उठाया गया है ।
पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री पहले उत्तर प्रदेश के और श्री शकील अहमद पंजाब एवं हरियाणा के प्रभारी थे। बिहार विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को मिली सफलता के बाद अब उसकी निगाह उत्तर प्रदेश पर है जहां समाजवादी पार्टी सत्तारूढ है और बहुजन समाज पार्टी मुख्य विरोधी दल है । पार्टी पंजाब में लंबे समय से अपने खोये हुये जनाधार को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से शिरोमणि अकाली दल सत्तारूढ है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नजदीकी माने जाने वाले श्री आजाद ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की यात्रा करके वहां संगठन की स्थिति का जायजा लिया था । श्री कमलनाथ को भी राजनीति का धुरंधर माना जाता है और संगठन के मामले में उनकी पकड़ मजबूत है । उत्तर प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है और आज से उसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इलाहाबाद में हो रही है । राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि भाजपा की तैयारियों को देखते हुये जल्दी ही कांग्रेस भी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अपनी गतिविधियां तेज करेगी । इन दोनों नेताओं को प्रभारी बनाया जाना भी इसी दिशा में एक कदम है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें