बीजेपी नेता भवानी दीक्षित ने बांटी राहत सामाग्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जून 2016

बीजेपी नेता भवानी दीक्षित ने बांटी राहत सामाग्री

bjp-leader-distribute-help
गर्मियों के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पीने के पानी की समस्या के साथ तेज धूप और लू का चलना जिससे बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है।  डायरिया, कालरा जैसी गम्भीर बीमारियां इन दिनों अपना पूरा कहर बरपाती है। इस भीषण गर्मी में एक समस्या अधिक होती है। वो है आग का लगना। ऐसी गर्मी में आग जब अपना प्रकोप दिखाती है तो उसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है। देखते ही देखते एक छोटी सी चिंगारी कब लपटों में तबदील हो जाती है पता नही चलता।

 राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के ब्लाक बहादुरपुर के खैराना में कुछ ऐसा ही हुआ था। आग की चपेट में खैराना गांव में काफी नुकसान हुआ था। आग की चपेट में आए घरों के पीडितों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी स्मृति इरानी ने खैराना के अग्नि पीडितो को दिल्ली से राहत सामाग्री भेजा है। जिसे पीडित लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा नेता भवानी दीक्षित को दी गई । गांव के पीड़ित लोगों को राहत सामग्री  मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह , पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम सेवक वर्मा , भवानीदत्त दीक्षित , बूथ अध्यक्ष लालता पासी के नेतृत्व में वितरित किया गया।  इस दौरान भाजपा नेता भवानी दीक्षित ने पीड़ित गांव वालों को आश्वासन दिया है कि आग लगने से पीडित परिवार वालों की हर सम्भव मदद की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: